मुंबई : धारावी (Dharavi) के रहने वाले समीर की कहानी सुनकर पुलिस वालों ने भी सिर पीट लिया। समीर की कहानी सुनकर पुलिस ने अपनी जांच की दिशा बदल ली और गायब बच्ची की फोटो शहर के सभी थानों में सर्कुलेट कर बच्ची की तलाश में जुट गए। इसी बीच सायन स्टेशन से सूचना मिली की एक लावारिस बच्ची उनके पास मिली है। जब पुलिस समीर को लेकर सायन स्टेशन पहुंची तो बच्ची ,अपने बाप से लिपट गई।
समीर ने पुलिस को बताया कि वह अपने बच्चे बच्चियों के साथ सपरिवार शनिवार की रात को धारावी से कल्याण के हाजी मलंग गढ़ घूमने के लिए गया हुआ था। पूरी रात इधर-उधर घूमने के बाद रविवार दोपहर वह लौट आया। समीर और उनकी बेगम अपने 8 बच्चों के साथ यात्रा करने निकले थे, इस दौरान उनकी 4 साल की बच्ची को प्यास लगी और वह बिना बताए काफिले से थोड़ी अलग प्लेटफार्म पर पानी पीने चली गई। इधर बाकी लोगों ने भी एक स्टॉल पर पानी पिया और सभी लोग घर के लिए निकल पड़े। इस दौरान उन्हें तनिक भी अंदाजा नहीं हुआ कि उनकी एक बच्ची उनसे बिछड़ गई है। सारे लोग यात्रा की थकान के साथ घर पहुंचे और खाना पीना खाकर सो गए।
इधर पानी पीने गई बच्ची जब पानी पीकर वापस आई तो उसने वहां अपने परिवार को न पाकर और रोने-पीटने लगी। लावारिस बच्ची की सूचना पर रेलवे पुलिस ने बच्ची से पूछताछ की लेकिन उसे घर का पता और मां-बाप का नाम तक मालूम नहीं था. जिसके बाद रेलवे पुलिस ने उसे अपने पास रख लिया और परिजनों की तलाश में लग गई . आखिरकार 13 घंटे बाद उसे बच्ची को उसका पता मिल गया और रेलवे पुलिस ने भी राहत की सांस ली।
Snatching : गजब के झपटमार ! कार सवार के गले से उड़ा दी सोने की चेन