वसई-विरार
Vasai-Vasai : पुलिस ने तीन करोड़ से ज्यादा का माल बरामद
Vasai-Vasai : पालघर पुलिस ने 2021 के दौरान लोगों के चोरी गये सोने- चांदी के आभूषणों सहित करोड़ो का माल सफलतापूर्वक बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे हैं।
पालघर पुलिस ने 2021 के दौरान लोगों के चोरी गये सोने- चांदी के आभूषणों सहित करोड़ो का माल सफलतापूर्वक बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे हैं।
पुलिस अधीक्षक दत्तात्रय शिंदे और अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश गायकवाड़ ने अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर लोगों को उनकी मेहनत की कमाई लौटाई।
पुलिस के अधिकारियों ने जब फोन कर चोरी गये माल बरामदगी की खबर लोगों को दी,तो उनकी खुशी का ठिकाना नही था। पुलिस के प्रवक्ता सचिन नवाड़कर ने बताया कि जिले के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज चोरी,छिनैती,सेंधमारी और ठगी सहित अन्य मामलों में कुल 3,76,64,349 का माल बरामद कर न्यायालय के आदेश के बाद उनके वास्तविक मालिकों को पुलिस अधीक्षक द्वारा सौपा गया है।