वसई-विरार

Crackers : बिना लाइसेंस वाले 7 पटाखा विक्रेताओं पर मामला दर्ज

नालासोपारा: दीपावली पर्व पर वसई विरार शहर क्षेत्र में अनाधिकृत पटाखा (Crackers ) विक्रेताओं पर कार्रवाई जारी है।जिसमें मनपा अधिकारी विभिन्न क्षेत्रों में अनाधिकृत तरीके से पटाखा बेच रहे दुकानदारों पर मामला दर्ज करवा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार नालासोपारा पूर्व के सेंट्रल पार्क, यशवंत हाइट्स इत्यादि जगहों पर मनपा अधिकारी दौरा करते हुए अवैध तरीके से पटाखा (Crackers ) बेच रहे दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए 7 दुकानदारों के खिलाफ तुलिंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है।

यह कार्रवाई वसई विरार शहर महानगरपालिका के प्रभाग समितियों के अधिकारियों और दमकल विभाग के कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है.

http://metrocitysamachar.com/rape-case-nalasopara-accused-arrested-after-ten-years/

Show More

Related Articles

Back to top button