देशपालघरमहाराष्ट्रमुंबईवसई-विरार

Vasai Tehsil : निजी वाहन का दुरुपयोग करते पकड़ाए तहसीलकर्मी, 2 पर हुई कार्रवाई

‘महाराष्ट्र सरकार’ का लगा रखा था बैनर, वसूली का हथकंडा बता रहे लोग 

वसई : वसई का तहसील (Vasai Tehsil) कार्यालय अनियंत्रित परिस्थियों में चल रहा है। आए दिन यहां से नए नए मामले उजागर हो रहे हैं।अब वसई तहसील के अधिकारियों के निजी वाहन पर वसई ट्रैफिक विभाग ने कार्रवाई कर इतिहास रचा है।

जानकारी मिली है कि वसई तहसील के आपूर्ति निरीक्षक रोशन कापसे ने अपने निजी चार पहिया वाहन पर “महाराष्ट्र सरकार” की नेम प्लेट लगा रखी थी। इस बात की शिकायत जब वसई ट्रैफिक विभाग को मिली तो उन्होंने आपूर्ति निरीक्षक की कार के अलावा एक अन्य चार पहिया वाहन पर भी कार्रवाई की है। जिन अधिकारियों की गाड़ियों पर कार्रवाई हुई है उसमें आपूर्ति निरीक्षक रोशन कापसे और अरुण मुरतादक के नाम शामिल हैं।

आपको बता दें कि वसई तहसील (Vasai Tehsil) जिले का एक ऐसा कार्यालय है जहां पर आए दिन भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोप लगते रहे हैं । इसके पूर्व में प्रदीप मुकने, नायब तहसीलदार को पैसे लेते एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार भी किया गया था, साथ ही अब सरकारी कार्यालय में निजी कर्मचारियों द्वारा कार्य करवाए जाने की खबरें भी सामने आ रही हैं।

तहसीलदार का फोन ‘Not Responding’ मोड पर

इस बाबत जानकारी के लिए संपर्क किए जाने पर वसई तहसील की तहसीलदार उज्जवला भगत ना तो फोन उठाया और ना ही किसी मैसेज का जवाब दिया है। लोग कह रहे हैं कि वसई तहसील में इस तरह की अनियमितता की जिम्मेदार तहसीलदार मैडम ही है फिलहाल मैडम पत्रकारों के फोन कॉल से बचती नजर आ रही हैं।

सरकारी जमीनों का हो रहा सौदा, तहसीलदार मौन क्यों ? 

वसई विरार की सरकारी जमीन,जो जनता के लिए आरक्षित हैं, ऐसी जमीनों पर लगातार अवैध निर्माण कर उन पर अतिक्रमण किया जा रहा है. शिकायतों के बावजूद तहसीलदार की तरफ से कोई भी कार्यवाही नहीं होती। तह्सीलदार उज्ज्वला भगत की यह चुप्पी “मूक सहमति” की और इशारा कर रही है.जिसको लेकर जनता में भरी आक्रोश है.

तलाठी कर्मचारी भी वसूल रहे पैसे

बीते दिनों वसई में तलाठी कर्मचारी एक अवैध निर्माण की साइट पर जाकर पैसे वसूलते देखे गए जिसकी वीडियो और शिकायत दोनों तहसीलदार उजाला भगत को भेजी गई लेकिन उनकी तरफ से इस पर ना तो कोई कार्यवाही की गई है अन्ना ही शिकायत पर कोई जवाब ही आया है।

ऐसे वाहनों पर कार्रवाई के लिए विभाग हमें सूचित करें

वसई ट्रैफिक विभाग परिमंडल दो के पुलिस निरीक्षक सागर इंगोले ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा कि विभिन्न विभागों में किसी भी प्रकार की अनियमितता पर ट्रैफिक विभाग कार्रवाई करेगा और बेहतर तो यह होगा कि संबंधित विभाग इस बारे में ट्रैफिक विभाग को सूचित करें तो इस पर कार्रवाई और अच्छे से सुनिश्चित की जा सकती है।

Murder : लूट के लिए की दोस्त की हत्या, मृत दोस्त के एटीएम से निकले 1500 रुपए

 

Show More

Related Articles

Back to top button