पालघरमहाराष्ट्रमुंबईवसई-विरार

Murder : लूट के लिए की दोस्त की हत्या, मृत दोस्त के एटीएम से निकले 1500 रुपए

नालासोपारा : मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय की क्राइम ब्रांच यूनिट 2 के अधिकारियों ने रविवार की रात मांडवी पुलिस हद में हुई 21 वर्षीय कमरुद्दीन चौधरी की हत्या (Murder) की गुत्थी सुलझा ली है। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मृतक युवक भंगार का व्यवसाय करता था। घटना के दिन उसके तीन दोस्तों ने लूट के इरादे से उसे पारोल गांव के पास बुलाया और फिर उसे बाइक से भिवंडी ले गए, रात को लौटते वक्त उसे चलती बाइक पर हत्या (Murder) कर दी। और शव को सड़क किनारे फेंक दिया। आरोपियों ने मृतक के एटीएम कार्ड से 1500 रुपए निकाल कर आपस में बाट लिए थे|

नालासोपारा पूर्व के वाकनपाडा परिसर में रहने वाले कमरुद्दीन चौधरी का भंगार व्यवसाय था।उसके पड़ोस में रहने वाले 22 वर्षीय मोहम्मद सुफियान शेख जो चायनीज का ठेला चलाता था ,सुफियान की दुकान पर अक्सर नदीम इकबाल शेख चायनीज खाने आता था। एक दिन नदीम ने सुफियान से कहा कि मेरे पास पिस्टल है कोई पैसा वाला होगा तो उसका गेम करके पैसे लूटकर हम बाँट लेंगे उसके बाद हम भी पैसे वाले हो जाएंगे। सुफियान ने नदीम से कहा कि उसके पड़ोस में कमरुद्दीन चौधरी है जिसके पास काफी पैसा है।

नदीम व सुफियान ने उसे लूटने की साजिश रची और रविवार को नदीम ने उसे कहा कि उसके बाप का भी भंगार का धंधा है। उसे भंगार बेचना है। दोपहर चौधरी नदीम, जीसान खान उर्फ सोनू व सुफियान के साथ पारोल गांव के पास गया। नदीम ने यहां उसे कहा कि उसके पिता बाहर गए है। वह भिवंडी जहां से भंगार लाते है वहां चलते है। फिर चारों दो बाइक पर भिवंडी गए। वहाँ इधर उधर घूमने के बाद शाम को सुफियान, कमरुद्दीन व नदीम एक बाइक से आने लगे जबकि दूसरी बाइक पर सोनू अकेला था। सुफियान बाइक चला रहा था। बीच मे कमरुद्दीन बैठा था और उसके पीछे नदीम बैठा था। रात 8 बजे जैसे ही तीनों पारोल भिवंडी रोड के धुमालपाडा के पास पहुंचे तभी नदीम ने चलती बाइक पर ही अपनी पिस्टल से कमरुद्दीन के सिर पर गोली मार दी। इस हमले में उसकी मौत हो गई।

तीनों ने शव को सड़क से 50 मीटर दूर इंटभट्टी के पास फेंक दिया और मृत कमरुद्दीन के जेब से उसका एटीम कार्ड निकाल कर उसके बैंक से 1500 रुपए निकाल कर आपस मे बाट लिए | क्राइम ब्रांच यूनिट 2 के पुलिस निरीक्षक साहूराज रनवरे व उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सुफियान व सोनू को वाकनपाडा से गिरफ्तार किया है जबकि नदीम को भुसावल से गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बंदूक ,एक मैगजीन और 32 जिंदा कारतूस बरामद किया हैं |

Show More

Related Articles

Back to top button