उत्तर प्रदेश

Jaunpur : केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्टस द्वारा औषधि निरीक्षकों का स्वागत एवम विदाई सम्मान समारोह

Jaunpur : केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्टस वेलफेयर एसोसिएशन जौनपुर द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन दिनांक 28.3.2022 को अकबर पैलेस ,बदलापुर पड़ाव में सम्पन्न हुआ

Jaunpur | केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्टस वेलफेयर एसोसिएशन जौनपुर द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन दिनांक 28.3.2022 को अकबर पैलेस ,बदलापुर पड़ाव में सम्पन्न हुआ।

इसी समारोह में नवांगतुक औषधि निरीक्षक जौनपुर श्री चंद्रेश द्विवेदी का स्वागत एवम ढ़ाई साल का सफल कार्यकाल पूरा करने वाले औषधि निरीक्षक श्री अमित कुमार बंसल का विदाई सम्मान भी किया गया।

कार्यकम सभा की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष श्री शकील अहमद ने किया,अपने अथितिय सम्मान उद्बबोधन में मुख्य अतिथि श्री के जी गुप्ता- डीएलए वाराणसी का स्वागत करते हुए उनके सहयोग भावना का प्रसंशा किए,उन्होंने श्री अमित बंसल द्वारा जौनपुर में उनके कार्यकाल में किए गए कार्य की प्रशंसा किए,श्री शकील अहमद ने नया पदभार संभालने वाले श्री चंद्रेश द्विवेदी का स्वागत करते हुए उनसे दवा व्यवसाईयो का सहयोग करने की अपील किए।

मुख्य अतिथि श्री के जी गुप्ता के सम्मान में प्रदेश अध्यक्ष श्री दिवाकर सिंह ने कहा कि श्री के जी गुप्ता विनम्रता की प्रतिमूर्ति है,पूरे मंडल की जिम्मेदारी रखते हुए भी नए लाइसेंस हो या नवीनीकरण हो सभी कार्य समय पर निर्गत होता है,श्री दिवाकर सिंह उनके सहज कार्य शैली की बहुत प्रसंशा किए,आगे उन्होंने श्री अमित बंसल के कार्यकाल को याद करते हुए उनके सहयोग भावना का प्रसंशा करते हुए नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामना दिए।

नवांगतुक औषधि निरीक्षक श्री चंद्रेश द्विवेदी का स्वागत करते हुए उन्होंने संस्था द्वारा सहयोग देने की बात कहे।औषधि निरीक्षक श्री चंदेश द्विवेदी ने सभी दवा व्यवसाईयों को सम्बोधित किया और कहा कि दवा व्यवसाय में होने गलतियों के प्रति आगाह किया और सहयोग करने की प्रतिबद्धता जताए।निवर्तमान औषधि निरीक्षक श्री बंसल ने नकली दवाइयों पर अपने लड़ाई को आगे जारी रखने के लिए कहा और उन्हें चिन्हित करे उन्हें दंड दिलाए और उन्हें समाज का नासूर बताया।

मुख्य अतिथि श्री के जी गुप्ता ने दवा लाइसेंसिंग प्रक्रिया में बदलाव के विषय बताया उन्होंने जोखिमों को ध्यान में रख कर व्यवसाय करने पर जोर दिया। कार्यक्रम का आयोजन रामकृपाल जायसवाल के सौजन्य से हुआ,कार्यक्रम का संचालन संजीव कुमार सिंह ने किया,मंच की व्यवस्था कार्यवाहक महामंत्री श्री श्याम सिंह, संयुक्तमंत्री प्रशांत मौर्य, मंच आपूर्ति ऑडिटर सुनील कुमार गुप्ता,उपाध्यक्ष कमल कुमार,विनोद रावत कनवीनर महेश पांडे,धर्मेद्र सेठ एवं सुजीत कुमार सिंह और अनिल कुमार उदय प्रताप, एच एन दुबे,पंकज द्विवेदी,रित्विक मोहन ने किया,चेयरमैन अखिलेश श्रीवास्तव एवं संगठन मंत्री आशुतोष सिंह की देखरेख में स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम अतिथियों को प्रदान की गई

डीएलए के जी गुप्ता को अंगवस्त्रम श्री दिवाकर सिंह ने दे कर सम्मानित किए,श्री अमित बंसल को संरक्षक मंडल से श्री राजेश सिंह एवं श्री राजदेव यादव  स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम दे कर सम्मानित किए,श्री शकील अहमद ने श्री चंद्रेश द्विवेदी को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम दे कर सम्मानित किए,गाजियाबाद से आए समर्थ बंसल को श्री श्याम सिंह ने स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्रम दे कर सम्मानित किए,ड्रग बाबू एहसान खान को प्रशांत मौर्य ने स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किए,वाराणसी से आए धनंजय यादव को संयुक्त मंत्री आनंद साहू ने अंगवस्त्रम दे कर सम्मानित किए।

आयोजक रामकृपाल जायसवाल ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया ,इस अवसर पर संरक्षक मंडल से राजदेव यादव,राजेश सिंह,योगेश श्रीवास्तव,अरुण त्रिपाठी और संजय सिंह उपस्थित रहे।मुंगराबादशाह पुर से अमृत लाल यादव के नेतृत्व में मछलीशहर से उपाध्यक्ष श्री जगदीश गुप्ता एवं रतन लाल गुप्ता के नेतृत्व और केराकत से संजय सिंह के नेतृत्व में विपिन गुप्ता,उमेश यादव,संदीप सिंह,आशीष गुप्ता,नंदू मौर्य,मड़ियाहूं से छेदी लाल,रविन्द्र निगम,विजय कुमार खेतासराय से काफी दवा व्यवसाई उपस्थित रहे

संरक्षक राजदेव यादव ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित लोगो का आभार व्यक्त किया,सभा समापन से पहले श्री श्याम सिंह ,आशुतोष सिंह प्रशांत मौर्य,अखिलेश प्रजापति,आनंद आदि लोगो ने फूलों के पखुड़ियों से खूब होली खेले।

Show More

Related Articles

Back to top button