Ayodhya News : पंचकोसी पर परिक्रमा करने आई महिला पड़ी बीमार, जल पुलिस ने भिजवाया अस्पताल
पंचकोसी (Ayodhya News) पर परिक्रमा करने आई महिला को बीमार अवस्था में महिला को इलाज के लिए जल पुलिस द्वारा भिजवाया गया
विश्वनाथ शुक्ला/अयोध्या
अयोध्या : भगवान श्रीराम की नगरी में संत तुलसीदास घाट(कच्चा घाट) पंचकोसी पर परिक्रमा करने आई महिला अचानक बीमार पड़ गयी. वो अचेतावस्था में घाट पर ही पड़ी थी, महिला की उम्र लगभग 40 वर्ष हैं। वह घाट के किनारे अस्वस्थ हालत में पड़ी थी, अस्वस्थता के कारण महिला चल-फिर पाने में असमर्थ दिख रही थी जिसकी सूचना सोमनाथ बाबा जी ने ड्यूटी पे गश्त करते हुए जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य, कांस्टेबल नित्यानन्द यादव को दी।
पुलिस की टीम ने इस मामले की सूचना कंट्रोल रूम को दी. मौके पर उपस्थित गौ सेवक रितेश दास और पुलिस की टीम ने महिला की मदद करते हुए केंद्रीय जल आयोग के बगल में बने अस्थाई उपचार केन्द्र पर ले जाया गया जहां पर उनको एंबुलेंस के माध्यम से श्रीराम चिकित्सालय इलाज के लिए भिजवाया गया. इस कार्य में पुलिस टीम के साथ पुलिस मित्र विश्वनाथ शुक्ला व स्थानीय नागरिक बृजेश साहू, ओम प्रकाश, कल्लू इत्यादि लोग शामिल रहे।
भारतीय करेंसी से महात्मा गांधी की तस्वीर हटा देनी चाहिए: तुषार गांधी
Halal Ban : भारी मात्रा में ‘हलाल’ सर्टिफाइड प्रोडक्ट बरामद, फूड विभाग की कार्रवाई से हड़कंप