नालासोपारा (Nalasopara) स्टेशन पर मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला बदमाश गिरफ्तार
मुंबई: वेस्टर्न रेलवे के नालासोपारा (Nalasopara) स्टेशन पर बीते दिनों प्लेटफार्म संख्या दो पर हुई मोबाइल चोरी की घटना का रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स (आरपीएफ) की टीम ने खुलासा करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आरपीएफ द्वारा मिली जानकारी के अनुसार नालासोपारा (Nalasopara) स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर बीते ६ दिसंबर को एक यात्री का मोबाइल चोरी हो गया। जिसमें जीआरपी वसई में ७ दिसंबर को मोबाइल चोरी का गुनाह दर्ज किया गया।
इस मामले में वरिष्ठों के मार्गदर्शन में नालासोपारा (Nalasopara) आरपीएफ की टीम ने लगातार निगरानी रखनी शुरू कर दी। इस दौरान मामले का बारीकी से अध्ययन करते हुए पुलिस की टीम ने एक संदिग्ध की पहचान की और सीपीडीएस (Crime Prevention Detection Team) टीम में शामिल एएसआई महेंद्र यादव, कांस्टेबल संजय कुमार और जीआरपी स्टाफ एएसआई मोहन जाधव, पुलिस कांस्टेबल सहारा धवले ने छानबीन करते हुए मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश को बीते ८ दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया।
मामले की विस्तृत जांच के दौरान एसआईपीएफ सुभाष चंद्र यादव द्वारा आरोपी युवक से पूछताछ पर उसने अपना नाम सुजॉय गुकुल बाग, उम्र २६ वर्ष, निवासी डॉन लेन, अचोले रोड, नालासोपारा पूर्व बताया। आरपीएफ के अनुसार पकड़े गए आरोपी युवक ने मोबाइल चोरी के गुनाह को स्वीकार किया है।
RPF/GRP टीम को बधाई:
आरपीएफ और जीआरपी पुलिस की टीम इस त्वरित कार्रवाई के लिए बधाई के पात्र हैं। इस घटना से नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा और अपराधियों में भय का माहौल बनेगा।
नागरिकों से अपील:
नागरिकों से अपील की जाती है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर सतर्क रहें और अपने सामान का ध्यान रखें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि को देखने पर तुरंत अपने नज़दीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें।
ध्यान दें:
- इस घटना में चोरी हुए मोबाइल फोन की कीमत 7000/- रुपये बताई जा रही है।
- आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
- इस मामले में आगे की जांच जारी है।
Naigaon Murder Case : पत्नी ने सुपारी देकर करवाई पति की हत्या, 2 गिफ्तार
Nalasopara : नालासोपारा में देशी कट्टा लेकर घूम रहा बदमाश गिरफ्तार