Bhayandar Kashimira : सावधान ! बियर बार से निकले व्यक्ति को रिक्शा चालकों ने लूटा, पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा
मुंबई : भायंदर क्षेत्र की काशीमीरा (Bhayandar Kashimira) पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में रिक्शा से यात्रा कर रहे यात्रियों को लूटने और चोरी करने का मामला सामने आया है और पुलिस ने दोनों अपराधों का खुलासा करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें 11 लाख रुपये का माल बरामद किया गया है।
पुलिस ने जानकारी दी है कि भायंदर के काशीमीरा (Bhayandar Kashimira) क्षेत्र में बीयर बार से नशे की हालत में बाहर निकले गुजरात के एक व्यक्ति का रिक्शा चालकों ने गहने लूट लिए हैं। इस मामले में काशीमीरा पुलिस ने तीन रिक्शा चालकों को गिरफ्तार किया है।
गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले जिग्नेश गोस्वामी काशीमीरा क्षेत्र में रुके हुए थे। गोस्वामी 9 दिसंबर की रात 11 बजकर 45 मिनट के आसपास दहिसर चेकनाका स्थित अजित पैलेस से काशीमीरा (Bhayandar Kashimira) आने के लिए प्रदीप उर्फ पन्नू दिलीप सवादकर की रिक्शा में सवार हुए।
रिक्शा थोड़ी आगे बढ़ी ही थी कि अचानक बाइक पर आए जियाउल्ला उर्फ सोनू निजात खान और अर्शद बासिद खान ने रिक्शा के सामने बाइक खड़ी कर दी। गोस्वामी के पास मौजूद 1 लाख 5 हजार रुपये के गहने लूटकर फरार हो गए। गोस्वामी ने हुई घटना की काशीमीरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस निरीक्षक संदीप कदम के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश काळे, उपनिरीक्षक शिवाजी खाडे और पुलिस दल ने इस मामले में जांच कर 10 दिसंबर की मध्यरात्रि मीरा रोड के तीनों रिक्शाb चालकों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में प्रदीप उर्फ पन्नू दिलीप सवादकर (32), जियाउल्ला उर्फ सोनू निजात खान (28) और अर्शद बासिद खान (27) शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख 5 हजार रुपये के गहने, बाइक और रिक्शा बरामद की है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे पहले भी कई बार इस तरह के अपराध कर चुके हैं।