मुंबई: मुंबई के 37 वर्षीय एक पुलिस कांस्टेबल (Dindoshi Police) की रविवार दोपहर को पतंग के मांझे से गला कट जाने से मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त पुलिसकर्मी समीर सुरेश जाधव वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के वकोला पुल पर थे।
अधिकारी ने कहा, ”जाधव गोरेगांव के दिंडोशी थाने (Dindoshi Police) में कार्यरत थे और अपनी ड्यूटी पूरी कर मोटरसाइकिल से वर्ली स्थित अपने घर वापस जा रहे थे। हादसे के वक्त समीर वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर बाइक से अपने घर की और जा रहे थे इसी दौरान सांताक्रूज़ पूर्व में पतंग की डोर उनके गले में आ फंसी जिससे उनका गला बेहद गंभीर तरीके से काट गया, आनन-फानन में उन्हें सायन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।”
अधिकारी ने बताया कि जांच के सिलसिले में खेरवाड़ी पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। जाधव के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। (Mumbai Cop Dies After Throat Gets Slit By Kite String )
Mumbai AQI : ज़हरीली हो रही मुंबई की हवा ! घटिया हुई एयर क्वॉलिटी