Saryu River : सरयू नदी पर बेसुध मिला नगर निगमकर्मी, जल पुलिस बनी सहारा
अयोध्या : प्रभु श्री राम की नगरी में सरयू नदी (Saryu River) के किनारे सुबह नगर निगम के कर्मचारी जिनकी अचानक तबीयत बिगड़ जाने के कारण सरयू स्नान घाट के पास केंद्रीय जल आयोग के सामने गिर पड़े।
गिरने की वजह से उनके सिर में चोट लग गयी और उनके मुँह से खून बह रहा था। प्राथमिक तौर पर पीड़ित की तबियत काफी खराब और हालत गंभीर दिख रही थी। इसी वक्त गश्त कर रहे जल पुलिस के कांस्टेबल नित्यानंद यादव मौके पर पहुँच कर,गौ सेवक रितेश दास व पुलिस मित्र के विजय कुमार इन लोगों ने बीमार व्यक्ति को ऑटो रिक्शा से ले जाकर नजदीक के श्री राम चिकित्सालय में भर्ती कराया लेकिन पीड़ित की हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टर ने उन्हें दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया।
पूछताछ में पीड़ित व्यक्ति की पहचान रामू पुत्र मुन्नीलाल,निवासी पोस्ट बाघ, थाना भीसंडा, जनपद बांदा के रूप में हुई। रामू को दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. इस दौरान इलाज शुरू होते ही स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।इस महत्वपूर्ण कार्य करने में जल पुलिस के नित्यानंद यादव और गौ सेवक रितेश दास व विजय कुमार का बड़ा ही योगदान रहा. सुचना पर पहुंचे परिवार वालों ने जल पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया।
SC/ST एक्ट के तहत अपराध कब सिद्ध माना जाएगा? पढ़ें इलाहाबाद हाई कोर्ट की टिप्पणियां