Mumbai RPF जवान की बहादुरी से बच गई बुजुर्ग दंपति की जान
मुंबई। आरपीएफ (RPF) जवान की मुस्तैदी से एक बुजुर्ग दंपति यात्री की जान जाने से बच गई। वह ट्रेन की चपेट में आने वाला था कि तभी आरपीएफ जवान ने उसे प्लेटफॉर्म की तरफ खींच लिया।
आरपीएफ (RPF) द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यों को लेकर यात्रियों ने जमकर प्रशंसा की व दंपति ने आरपीएफ का आभार व्यक्त किया है। यह उत्कृष्ट कार्य बोरीवली स्टेशन के आरपीएफ निरीक्षक दिनेश कुमार यादव के मार्गदर्शन में आरपीएफ (RPF) जवान ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार,11 फरवरी को, समय 1;15 बजे गाड़ी संख्या 14702- 01 (अरावली एक्सप्रेस ) मार्ग अनुरक्षण दल सूरत स्टेशन पर सवारी गाड़ी संख्या 14701 अप की प्रतीक्षा में मोजूद थे। समय 1:20 बजे सूरत स्टेशन प्लेटफॉर्म नं.3 पर सवारी गाड़ी संख्या 12940 (जयपुर-पुणे एक्सप्रेस) के प्रस्थान के समय एक बुजुर्ग दंपत्ति चलती गाड़ी में चढ़ने के प्रयास के दौरान पायदान से फिसल कर प्लेटफॉर्म व कोच की गैप में फस गए। लेकिन एएसआई इसरार बैग ने साहस कर्तव्य निष्ठा का परिचय देते हुए दोनों बुजुर्ग दंपत्ति को प्लेटफॉर्म व कोच के मध्य से खींचकर सुरक्षित बाहर निकाल कर उनके जीवन बचा लिया।
बुजुर्ग यात्री-रजनीश कुमार रामाश्रय श्रीवास्तव उम्र 61 वर्ष,निवासी- सूरत (गुजरात) बताते हुए अपनी पत्नी शकुंतला देवी उम्र 59 के साथ उक्त गाड़ी के कोच एस/1 मे 77 व एस/2 में 61 सीट नंबर से सूरत से कल्याण की यात्रा करनी थी तथा अज्ञानतावश गाड़ी की सही जानकारी नहीं मिलने के कारण प्लेटफॉर्म से प्रस्थान होने के दौरान जल्दबाजी में घटना घट गई।
Marshal in Vasai Virar : ‘लुटेरे मार्शलों’ पर ‘हफ्ता वसूली’ की एक और FIR दर्ज !