मुंबई
Related Articles
Check Also
Close
-
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे व उनके बेटे नीतेश राणे के खिलाफ मामला दर्जFebruary 27, 2022
मनपा ने बांद्रा पूर्व में स्टेशन से टर्मिनस तक ब्रिज बनाने का फैसला किया है। इसके बनने से यात्रियों को टर्मिनस जाने में भी बड़ी आसानी होगी। बांद्रा टर्मिनस जाने के लिए लोगो को आटो रिक्शा वालो की मनमानी से भी छुटकारा मिलेगा। बता दे कि नवंबर 2023 में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के स्थानीय दौरे के दौरान लोगों ने इलाके में ट्रैफिक जाम की समस्या की शिकायत की थी।
मुख्यमंत्री ने नागरिकों को आश्वासन दिया था कि यहां खार सब वे के ऊपर फ्लाईओवर बनाया जाएगा। इस संबंध में रेलवे और मनपा अधिकारी समन्वय कर फ्लाईओवर निर्माण का रास्ता निकालेंगे। मनपा ब्रिज विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मनपा आयुक्त ने हमें इस प्रोजेक्ट के लिए डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने का आदेश दिया है।
मनपा की योजना है कि फ्लाईओवर के जरिए खार ईस्ट और वेस्ट को जोड़ा जाएगा। यह ब्रिज एसवी रोड और वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे को जोड़ेगा। इससे गाड़ियों की आवाजाही सबवे से काफी कम हो जाएगी। बारिश के दिनों में खार सबवे की स्थिति काफी खराब हो जाती है। जलजमाव के कारण गाड़ियों की आवाजाही बार-बार रोकी जाती है इससे सड़क पर भारी ट्रैफिक जाम का सामना लोगों को करना पड़ता है। इस ब्रिज के बनने से खार के साथ सांताक्रुज, बांद्रा , एसवी रोड और वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रैफिक की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।