महाराष्ट्रदेशमुंबई

Honey Trap : हनी ट्रैप में फँसा कर भारतीय नौसेना से जुड़ी ख़ुफ़िया जानकारी इकट्ठा करने का मामला

महाराष्ट्र ATS ने कुछ दिनों पहले माझगाव डॉक पर काम करने वाला 30 साल के कल्पेश बायकर नाम के शख़्स को हनी ट्रैप में (Honey trap)  फंसाकर पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (PIO) के एजेंट्स से संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ़्तार किया था।

जाँच के दौरान पता चला की आरोपी कल्पेश के अकाउंट में PIO के एजेंट ने 2000 रुपये भेजे थे और ये पैसे भेजने के लिए नई दिल्ली के रहने वाले किरन पाल सिंह नाम के शख्स के बैंक अकाउंट का इस्तेमाल किया गया था।

सिंह SBI में काम करते थे और फ़िलहाल रिटायर हैं, सिंह ने ATS को बताया की उन्होंने तो 2000 रुपये वेल नोन “बिटकॉइन एक्सचेंज और अल्टकॉइन क्रिप्टो एक्सचेंज एप्लिकेशन” पर डॉलर ख़रीदने के लिए दिये थे और ये पैसे कैसे कल्पेश के अकाउंट में गये इस बात की जानकारी उसे नहीं है। जाँच में यह भी पता चला कि कल्पेश ने PIO की महिला एजेंट सोनाली शर्मा को गिरफ़्तारी के पहले तक 25 सबमरीन और वॉरशिप के स्केच साँझा कर चुका है।

एजेंसियों को इस जाँच में यह पता चला कि कैसे “बिटकॉइन एक्सचेंज और अल्टकॉइन क्रिप्टो एक्सचेंज एप्लिकेशन” का इस्तेमाल पाकिस्तानी ISI एजेंट कर रहे हैं ताकि वो अपनी पहचान छिपाने में सफल रहें और भारत देश की संवेदनशील जानकारी भी हासिल कर लें।ATS ने उस एप्लिकेशन को चलाने वाली कंपनी जिसे की एक चीनी नागरिक ने बनाया है की भी जाँच शुरू कर दी है।

पूछताछ में आरोपी कल्पेश ने बताया की उसका 29 वाँ जन्मदिन था जब उसने सोनाली शर्मा (PIO की महिला एजेंट) से कहा को उसे उसका जन्मदिन का तोहफा चाहिए और वो चाहते है की सोनाली उसे उस दिन सामने मिले।

पर उस दिन सोनाली ने उसे किसी बहाने से मिलने से इनकार कर दिया और कहा वो किसी और दिन मिलेगी और उसने कल्पेश के बैंक अकाउंट में सिंह के अकाउंट से 2000 रुपये भेज दिये और कहा इन पैसों से वो शॉपिंग कर ले।

Loan Fraud Mumbai : लोन के नाम पर करोड़ों का फर्जीवाड़ा, 7 आरोपी गिरफ्तार, CA निकला सरगना

 

Show More

Related Articles

Back to top button