नालासोपारा पूर्व स्थित श्रीराम नगर में सुबह तड़के एक तेज रफ्तार टैंकर सड़क किनारे खड़ी ऑटोरिक्शा सहित बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर मारते हुए दुकान के छज्जे से जा टकराया, हादसे (Tanker Accident Nalasopara) में रिक्शा ड्राइवर और टैंकर ड्राइवर दोनों की जान बच गई है। संयोग अच्छा रहा कि इस घटना में ना तो यात्री और ना ही किसी राहगीर पर कोई आंच आई है।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब ५:२५ बजे के आस–पास ईंधन लदा एक तेज रफ्तार टैंकर नालासोपारा फाटा से स्टेशन रोड की ओर आ रहा था, इस दौरान श्रीराम नगर गेट पर पहुंचते ही वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे सवारी के इंतजार में खड़े ऑटोरिक्शा क्रमांक MH ४८ BV २४६७ सहित बिजली के खंभे से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि घटना में ऑटोरिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बिजली का खंभा पूरी तरह टेढ़ा हो गया। जिससे आसपास की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। साथ ही दुकान के आगे का छज्जा पूरी तरह ध्वस्त हो गया।
हादसे की तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने टैंकर ड्राइवर को किसी तरह बाहर निकाल कर उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया।
सूचना मिलते ही नालासोपारा की पेल्हार पुलिस मौके पर पहुंची और टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया, साथ ही क्षतिग्रस्त ऑटोरिक्शा चालक का बयान दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
स्थानीय लोग घटनाक्रम की भयावहता से सहमे नजर आए। लोगों ने आए दिन हो रहे टैंकर हादसों को लेकर प्रशासनिक अमले पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि ऐसे हादसों के जिम्मेदार सिर्फ वो टैंकर ड्राइवर नहीं बल्कि प्रशासन भी उतना ही जिम्मेदार है जो शहर में प्रवेश कर रहे ऐसे टैंकर और चालकों पर लगाम नहीं लगा पा रही जो संचालन के लिए अनफिट हैं और गाड़ी चलाते समय नशे में धुत्त रहते हैं।