महाराष्ट्रराज्य

5 जून को अयोध्या आएंगे Raj Thackeray, क्या है हिंदुत्व के Agenda के जरिए शिवसेना का विकल्प बनने की तैयारी?

महाराष्ट्र में मराठी मानुष की राजनीति करने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) अब धीरे-धीरे हिंदुत्व की राह पर लौट रहे हैं.

Raj Thackeray के तेवरों को देखते हुए लगा रहा है कि वह महाराष्ट्र में अब शिवसेना का विकल्प बनने की रणनीति बना रहे हैं. लिहाजा वह पांच जून को भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) में श्रीरामलला के दर्शन करेंगे. राज्य में कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन सरकार बनाने के बाद शिवसेना पर हिंदुत्व के मुद्दे पर नरम रूख अपनाने के आरोप लग रहे हैं. जिसके बाद राज ठाकरे को राज्य में खुद को स्थापित करने का मौका मिल गया है.

वहीं जानकारी के मुताबिक राज ठाकरे भतीजे और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी मई में अयोध्या का दौरा करेंगे. राज ठाकरे में पिछले दिनों हनुमान चालीसा के जरिए हिंदुओं को साधने की कोशिश की है और उन्होंने तीन मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर को हटाने का अल्टीमेटम महाराष्ट्र सरकार को दिया है. शनिवार को वह पुणे में हनुमान चालीसा और महा आरती में भी शामिल हुए थे.

Raj Thackeray Ayodhya Visit: मनसेचे जय श्रीराम! राज ठाकरे अयोध्येचा दौरा करणार - mns chief raj thackeray to visit ayodhya | Maharashtra Times

पिछले दिनों ही मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने ऐलान किया था कि वह अयोध्या जाएंगे और वहां जाकर भगवान श्रीरामलला और हनुमान गढ़ी में हनुमान जी के दर्शन करेंगे.

राज ठाकरे के अयोध्या दौरे को उनकी आगामी रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है और अब वह पार्टी को हिंदुत्व के मुद्दों को जरिए फिर से स्थापित करना चाहते हैं.

क्योंकि राज्य में अपने गठन के बाद मनसे लगातार कमजोर हुई है. गौरतलब है कि राज्य में फिर से खुद को स्थापित करने के लिए दो साल पहले उन्होंने अपनी पार्टी का झंडा बदला था और हिंदुत्व से जुड़े मुद्दों को सामने रखा था. लेकिन लाउडस्पीकर विवाद और हनुमान चालीसा के बाद वह सुर्खियों में हैं.

Raj Thackeray बोले- कानून से ऊपर कोई धर्म नहीं है.

यह भी पढ़ें : Maharashtra : मुंबई के Nalasopara इलाके के गोदाम में लगी आग, पूरे इलाके में छाया काला धुआं; इस हादसे में 2 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं

दिसंबर में आने वाले थे Raj Thackeray:

मनसे प्रमुख राज ठाकरे पिछले साल दिसंबर में ही अयोध्या जाने वाले थे. लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया था. वहीं अब उन्होंने पांच जून को अयोध्या आने का फैसला किया है. फिलहाल मनसे प्रमुख के हिंदुत्व के एजेंडे पर काम करने से राज्य की सत्ताधारी शिवसेना में बेचैनी देखी जा रही है.

आदित्य ठाकरे भी करेंगे अयोध्या का दौरा:

राज ठाकरे के ऐलान के साथ ही अब शिवसेना भी हिंदुओं को साधने में पीछे नहीं है और शिवसेना नेता और राज्य के मंत्री आदित्य ठाकरे भी अयोध्या जाएंगे. बताया जा रहा है कि वह मई की शुरुआत में अयोध्या जा सकते हैं. शिवसेना की पूरी कोशिश है कि राज्य में हिंदु वोटर्स को अपने साथ रखा जाए. असल में राज्य में कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बनाने के बाद शिवसेना हिंदू मुद्दों को लेकर नरम हुई है. जबकि राज्य में मुस्लिमों का विरोध करने वाली शिवसेना अब मुस्लिमों के लिए कई योजनाओं को बना रही है. जिसको लेकर हिंदू शिवसेना से दूर हो रहे हैं. गौरतलब है कि शिवसेना प्रमुख और राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे भी अयोध्या में भगवान श्रीरामलला के दर्शन कर चुके हैं.

 

यह भी पढ़ें : Mumbai: शिवसेना विधायक की पत्नी ने की आत्महत्या

Click For Live Updates!

 

Show More

Related Articles

Back to top button