महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) से सटे नालासोपारा (Nalasopara) क्षेत्र के पांडे नगर इलाके में एक गोदाम में आग लगने की घटना (fire breaks out at Godown) सामने आई है, अग्निशमन अभियान जारी है.
हादसे में अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. इससे पहले भी नालासोपारा में बाइक में आग लगने का एक वीडियो सामने आया था. सिल्क सेंटर के सामने वाले नाके पर ये हादसा हुआ है. दरअसल, यहां एक लड़का बाइक के बैटरी वाले हिस्से में लगी लगी आग को पानी से बुझा रहा था कि तभी अचानक से बाइक में एक जोरदार धमाका हुआ और बाइक में आग लग गई. इस हादसे में 2 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Maharashtra | A fire breaks out at a godown in the Pandey Nagar area of Nalasopara area, firefighting operation underway
No injuries reported so far. pic.twitter.com/0tCvZa98tH
— ANI (@ANI) April 17, 2022
यह भी पढ़ें : Maharashtra Corona Updates | महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 15 नए मामले, मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत
मुंबई और आसपास के इलाकों में आग लगने की घटना अकसर सामने आती रहती है. कुछ दिन पहले मुंबई के कांजुरमार्ग इलाके में घास के मैदान में आग लगने का मामले सामने आया है था. यहां कांजुरमार्ग मेट्रो कार डिपो में मौजूद सूखी घास में भीषण आग लग गई थी. आग लगने के बाद निकलने वाला धुंआ कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था. वहीं आग के चलते पूरे इलाके में गहरा काला धुंआ फैल गया था. उससे पहले मुंबई के ताड़देव में भाटिया अस्पताल के पास 20 मंजिला कमला बिल्डिंग में लेवल 3 की आग लगी थी. दमकल की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंची.