वसई-विरार
पालघर-महिला से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार
नालासोपारा रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर दो पर एस्केलेटर से नीचे जा रही एक महिला का पीछा करके उससे छेड़छाड़ करने के बाद आरोपी फरार हो गया ।
मुंबई। महिला से छेड़छाड़ के आरोप में एक शख्स को वसई की रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर घटना के कुछ घंटों बाद उसे दबोच लिया।
नालासोपारा रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर दो पर एस्केलेटर से नीचे जा रही एक महिला का पीछा करके उससे छेड़छाड़ करने के बाद आरोपी फरार हो गया । महिला ने वसई रेलवे थाने में छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया था। जिसके बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुटी है।