Home क्राइम Drugs Seized : नालासोपारा में 57 लाख की कोकीन व एमडी ड्रग्स के साथ एक नाईजीरियन गिरफ़्तार
क्राइमवसई-विरार - Vasai-Virar News

Drugs Seized : नालासोपारा में 57 लाख की कोकीन व एमडी ड्रग्स के साथ एक नाईजीरियन गिरफ़्तार

Drugs

नालासोपारा : मीरा भायंदर वसई विरार आयुक्तालय की तुलिंज पुलिस ने नालासोपारा पूर्व के प्रगति नगर इलाके से एक 44 वर्षीय नाईजीरियन के पास से लाखों रुपये के कोकीन व एम.डी.ड्रग्स (Drugs) की एक बड़ी खेप बरामद की है।जिसकी कुल कीमत 57 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, तुलिंज पुलिस के अमलदार सगड़े को मिली गुप्त सूचना के आधार पर तुलिंज पुलिस ने छापा मारा, इस दौरान एक 44 वर्षीय नाईजीरियन शख्स को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने कहा कि,छानबीन के दरम्यान नाईजीरियन शख्स के पास से 133 ग्राम वजन कोकीन (कीमत – 13,30,000 रुपये ) और 442 ग्राम वजन एम.डी. (मेफेड्रोन) ड्रग्स (कीमत -44,20,000 रुपये ) बरामद किया गया है।

पुलिस ने बताया कि हिरासत में आये नाईजीरियन के पास से कुल 557 ग्राम वजन कोकीन- एम.डी. ड्रग्स (Drugs) , जिसकी कुल कीमत-57,50,000 रुपये का अवैध मादक पदार्थ जब्त किया गया है। पुलिस ने कहा कि,अवैध कोकीन व एम.डी उसके पास से बिक्री के लिए पाई गई है।

फिलहाल, तुलिंज थाने में कार्यरत पुलिस कर्मचारी (पांडुरंग विठ्ठल सगले) की शिकायत पर तुलिंज पुलिस स्टेशन ने नाईजीरियन (इझे फ्रान्सिस आना) के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है और आगे की तहकीकात में जुट गयी है।

VVCMC Water Tax : वर्ष 2023-24 में मनपा के ‘जल कर’ राजस्व में भारी गिरावट,कैसे बुझेगी बढ़ती आबादी की लगातार बढ़ती प्यास

Recent Posts

Related Articles

Share to...