उत्तर प्रदेश

Ankita Mishra : मशहूर लोकगायिका जिनके गीतों ने संगीत की दुनियाँ में मचाया धमाल

सुशील मिश्रा/मुंबई 
आज जहां पूरे विश्व में गीत-संगीत की दुनिया में हर देश-प्रदेश अपने युवा कलाकरों को टेलीविजन और सोशल मीडिया के माध्यम से उनके टैलेंट को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है, वहीं भारत देश की लोकप्रियता विश्व में सबसे आगे नज़र आ रही है हमारे देश मे संगीत और गायन का एक अनोखा संगम पाया जाता है.

जिसमें कई प्रदेशों से गायक कलाकार छोटे छोटे शहरों कस्बो से अलग-अलग क्षेत्र में अपने किस्मत की आजमाईस करते नजर आते हैं लेकिन अपने मेहनत और काबिलियत से अपने जीवन को संगीत और गायन की दुनियाँ में और अपने नाम को एक कदम आगे बढ़ाने वाली मशहूर गायिका अंकिता मिश्रा (Ankita Mishra) का नाम इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है।

 

अंकिता मिश्रा को बचपन से ही लोकगीत,भक्ति गीत, क्लासिकल संगीत और गायन का शौक रहा है वे हमेशा से संगीत और गायिकी की दुनिया मे एक मशहूर गायिका बनना चाहती थी और उनके इसी हौसलें ने उन्हें आज इस मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया है कि वे रोजाना अलग-अलग म्यूज़िक कंपनियों में नए-नए एल्बम और गीतों की शूटिंग और रिकार्डिंग में व्यस्त रहती हैं।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा और अभिमन्यु के बीच होगा रोमांस, क्या कम होंगी दोनों की दूरियां

किसी भी पारंपरिक त्योहार पर उनके द्वारा गाए हुए उनके लोकगीत और भजनों को उनके चाहने वाले प्रशंसक बड़े ही प्यार से सुनते हैं और उन्हें अपना भरपूर प्यार दुलार और आशीर्वाद भी देते हैं। अंकिता मिश्रा के ज़्यादातर गाने और एल्बम आराध्या म्यूज़िक स्टूडियो से लांच होते हैं।

अश्लील गानों का भोजपुरी समाज से पूरी तरह बहिष्कार करना चाहिएअंकिता मिश्रा

जिससे कि हमारी युवा पीढ़ी को एक स्वच्छ समाज का आईना देखने को मिल सके। अंकिता मिश्रा एक सफल गृहणी भी हैं उनके पति भदोही जिले के बिहरोजपुर निवासी राहुल मिश्रा भी एक मशहूर गायक हैं जो कि दिल्ली शहर में अपनी पत्नी अंकिता के साथ रहते हैं। राहुल मिश्रा भी उत्तर भारत के कई स्थानों पर लगातार स्टेज शो, माताकी चौकी, भजन, जागरण के कार्यक्रम करते रहते हैं और इसी के साथ राहुल मिश्रा भी अपनी आवाज में आराध्या म्यूज़िक स्टूडियो के माध्यम से नए-नए एल्बम और अलग-अलग गीतों को अपने चाहने वालों के बीच प्रस्तुत करते रहते हैं।

सोशल मीडिया पर गायिका अंकिता मिश्रा ने अपना यूट्यूब और ब्लॉग चैनल भी बनाया हुआ है अंकिता-राहुल के नाम से जिसमें इन दिनों उनके हजारों की संख्या में चाहने वाले फैन फॉलोवर्स भी हैं जिससे उनकी लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button