Home महाराष्ट्र Waliv Police Station : शख्स पर जानलेवा हमला , 2 गिरफ्तार
महाराष्ट्रमुंबई - Mumbai News

Waliv Police Station : शख्स पर जानलेवा हमला , 2 गिरफ्तार

मुंबई, waliv police station अंतर्गत क्षेत्र में एक 31 वर्षीय शख्स पर लोहे की रॉड व अन्य सामग्री से जानलेवा हमला करने की घटना सामने आई है

हमले में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए है,जबकि बाकी फरार है।मिली जानकारी के अनुसार, विशाल आव्हाड (31),मिरारोड पूर्व में रहता है। बताया गया है कि घटना की रात्रि 1 बजे के आसपास गरीब होटेल हॉलीवुड पार्क मे मौखिक विवाद को लेकर होटल मैनेजर अंबिका व अन्य दूसरा मैनेजर केदार व माने व 7 से 8 वेटरों मिलीभगत कर विशाल को होटल के किनारे अंधेरे ले जाकर लोहे के रॉड, हॉकीस्ट्रिक व लकड़ी व डंडे से जानलेवा हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें : ठाणे मनपा के Tiranga बिक्री केंद्र पर नागरिकों का भारी उत्साह

हमले में विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।वही पुलिस ने विशाल की शिकायत व बयान के आधार पर आरोपी दीपक माने ,केदार केसरी व 5 से 6 अज्ञात वेटर के खिलाफ धारा 307 व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आगे की तहकीकात की जा रही है।

-Youtube/MetroCitySamachar

Related Articles

कौशल विभाग में स्वदेशी कंपनियों की नियुक्ति
ताजा खबरेंदेशमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

कौशल विभाग में अब केवल स्वदेशी कंपनियों को मिलेगा अनुसंधान और परामर्श का अवसर

कौशल विभाग ने स्वदेशी कंसल्टेंसी कंपनियों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया।...

Share to...