नागपुर में कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंढे को एक अज्ञात शख्स ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी और 50 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी। मामले की पुलिस जांच जारी है।
नागपुर, 17 अगस्त: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अतुल लोंढे को फोन पर जान से मारने की धमकी और 50 लाख रुपये की फिरौती मांगे जाने का मामला सामने आया है। यह धमकी उन्हें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एक टीवी डिबेट में हिस्सा लेने के तुरंत बाद मिली।
☎️ फोन और व्हाट्सएप कॉल से बढ़ी चिंता
शुरुआत में लोंढे ने कॉल को किसी सिरफिरे की हरकत समझकर नंबर ब्लॉक कर दिया। लेकिन इसके बाद आरोपी ने व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के जरिए धमकियां देना जारी रखा। धमकी देने वाले ने कहा – “टीवी पर ज्यादा मत बोला कर, नागपुर दूर नहीं है, तेरा गेम कर दूंगा।”
लोंढे ने सभी कॉल और मैसेज के स्क्रीनशॉट लेकर नंदनवन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई।
मुंबई में चिंचपोकली चिंतामणी का भव्य आगमन, परेल और लालबाग में भक्तों की भारी भीड़
👮♂️ पुलिस जांच में जुटी
प्राथमिक जांच में पता चला कि धमकी देने वाला मोबाइल नंबर हरियाणा के पानीपत में किसी व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस की एक टीम अब वहां जाकर मामले की तहकीकात करेगी।
यह भी सामने आया है कि लोंढे को पहले भी धमकी भरे कॉल मिल चुके हैं, लेकिन इस बार मामला गंभीर है क्योंकि आरोपी ने फिरौती की रकम भी तय कर दी है। पुलिस ने आईपीसी की कई धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुंबई एयरपोर्ट पर इंडिगो A321 की पूंछ रनवे से टकराई, दूसरे प्रयास में सुरक्षित लैंडिंग