Home क्राइम Bhayandar Crime News : भायंदर पुलिस पर उबलता पानी फेंकने वाले आरोपी की जेल में मौत
क्राइमठाणे - Thane Newsमुंबई - Mumbai News

Bhayandar Crime News : भायंदर पुलिस पर उबलता पानी फेंकने वाले आरोपी की जेल में मौत

Bhayandar

ठाणे: भायंदर (Bhayandar) में पुलिस पर उबलता पानी फेंकने के मामले में गिरफ्तार आरोपी अजय चौबे (60) की ठाणे जेल में मौत हो गई है। इस हमले में 5 पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

31 जुलाई को भायंदर पुलिस की एक टीम मामले का पंचनामा करने चौबे के घर गई थी। हालांकि, चौबे दंपत्ति और उनके बच्चों ने पुलिस पर उबलता पानी, सिलेंडर और लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिसमें सहायक पुलिस निरीक्षक अनंत गायकवाड़, कांस्टेबल दीपक इठापे, किरण पवार, कांस्टेबल रवि वाघ, कांस्टेबल सलमान पटवे और पंच विजय सोनी घायल हो गए थे।

इस मामले में पुलिस ने अलग से मामला दर्ज कर अजय चौबे, उनके बेटे अभय और पत्नी अनिता को गिरफ्तार किया था। 7 अगस्त तक की पुलिस हिरासत पूरी होने के बाद उन्हें ठाणे सेंट्रल जेल लाया गया था। इस बीच, आज (10 अगस्त) सुबह अजय चौबे को अचानक सांस लेने में दिक्कत होने लगी।

इसलिए पुलिस ने उन्हें ठाणे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन जानकारी सामने आई है कि दोपहर तक उनकी मौत हो गई। पुलिस ने अनुमान लगाया है कि मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। हालांकि, पुलिस ने कहा है कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम प्रक्रिया और अन्य मेडिकल जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

Borivali Kawar Yatra : बोरीवली में कावड़ यात्रा पर पथराव का मामला; पुलिस ने अफवाह बताया

Related Articles

कौशल विभाग में स्वदेशी कंपनियों की नियुक्ति
ताजा खबरेंदेशमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

कौशल विभाग में अब केवल स्वदेशी कंपनियों को मिलेगा अनुसंधान और परामर्श का अवसर

कौशल विभाग ने स्वदेशी कंसल्टेंसी कंपनियों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया।...

Share to...