ठाणेमुंबई

Azad Nagar Bhayandar Fire News : भायंदर के आजाद नगर में अग्नि तांडव, १ की मौत, तीन घायल

मुंबई के पास भायंदर के आजाद नगर की एक झुग्गी बस्ती में बुधवार सुबह करीब 4 बजे आग (Bhayandar Fire) लग गई। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, आग एक गोदाम से लगी जो बाद में झुग्गी बस्ती की झोपड़ियों और झुग्गियों में फैल गई।

भायंदर पूर्व के आजाद नगर झुग्गी बस्ती में लगी आग पर काबू पाया जा रहा है। आजाद नगर झुग्गी बस्ती में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। घायलों में मीरा भायंदर का फायर फाइटर भी शामिल है। आग आज सुबह पांच बजे लगी. आजाद नगर की यह झुग्गी बस्ती महानगरपालिका द्वारा आरक्षित भूखंड है।

यहां साम्राज्य बड़े पैमाने पर अनधिकृत झुग्गियों में खड़ा था। इस आग में 50 से ज्यादा दुकानें और घर जलकर खाक हो गए हैं. आग की इस घटना में दीपक चौरसिया नामक व्यक्ति की मौत हो गई है साथ ही  बच्चे घायल हो गये. आग बुझाने में लग भायंदर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी शिवाजी सावंत भी घायल हो गए हैं.

इस भीषण आग को आग बुझाने के लिए दमकल की 24 गाड़ियां काम कर रही हैं. मुंबई नगर निगम के 7 , ठाणे नगर निगम के 4 , वसई विरार नगर निगम के 3  और मीरा भायंदर के 7 गाड़ियां पहुंची हैं और फायर फाइटर आग बुझाने का काम कर रहे हैं.

Shocking : वसई विरार शहर हो रहा अतिक्रमण ग्रस्त, VVCMC खेल रही MRTP नोटिस का ‘खेला’ ?

Show More

Related Articles

Back to top button