क्राइमदेशमुंबई

Lawrence Bishnoi planned to attack Salman Khan : लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा सलमान खान पर हमले की बड़ी साजिश का एक और खुलासा

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) पर एक बार फिर हमले की फिर बड़ी साजिश का खुलासा, लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi)  गैंग के सदस्यों ने सलमान की शूटिंग की जगह और उनके पनवेल स्थित फार्म हाउस पर हमले की साजिश (Lawrence Bishnoi planned to attack Salman Khan ) रची थी.लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पनवेल में सलमान खान की गाड़ी पर हमले का प्लान बनाया था. इसके लिए पाकिस्तान के एक हथियार सप्लायर से हथियार खरीदने की योजना थी जिसका पुलिस ने खुलासा किया है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस को टिप मिली थी कि जेल में बंद गैंगस्टर बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने कनाडा स्थित चचेरे भाई अनमोल बिश्नोई और साथी गोल्डी बरार के साथ मिलकर पाकिस्तान के एक हथियार डीलर से AK-47, M-16  सहित अन्य अत्याधुनिक हथियार खरीदकर अभिनेता सलमान खान को मारने की साजिश रची थी.

टिप के मुताबिक इस प्लान में उनका उद्देश्य सलमान खान की गाड़ी को रोकना या फार्महाउस पर धावा बोलना था. ये भी पता चला है कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी करने के आरोप में दो शूटरों की गिरफ्तारी से एक महीने पहले बनाई थी.

मामले में नवी मुंबई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 4 शूटर को नवी मुंबई पनवेल शहर पुलिस ने किया गिरफ्तार।चारो ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य,इन्होंने फार्म हाउस और कई शूटिंग स्थलों की रेकी की थी.

गैंग के सदस्यों को सलमान खान पर  Ak 47 सहित कई अन्य हथियार से फायरिंग के आदेश थे, ऐसे कई वीडियो पुलिस को आरोपियों के मोबाइल से बरामद हुए है.

मामले में पुलिस ने आरोपियों में धनंजय तापेसिंह उर्फ अजय कश्यप, गौरव भाटिया उर्फ नाहवी, वासपी खान उर्फ वसीम चिकना और रिजवान खान उर्फ जावेद खान को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच कर रही है.

Rape : रिश्ते शर्मसार ! पिता कई महीनों से कर रहा था नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म, आरोपी पिता गिरफ्तार

Show More

Related Articles

Back to top button