वसई विरार के कई इलाकों से लगातार दुपहिया वाहनों की चोरी (Bike Theft) के मामले सामने आ रहे थे, पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद भी चोर (Bike Thief) पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहे थे.
इसी बीच 14 जनवरी को दोपहर 01.00 से 01.45 बजे के बीच, वसई पश्चिम के अम्बाडी रोड पर एक होंडा ग्लैमर मोटरसाइकिल खड़ी थी, चोर ने बाइक मालिक को आस-पास न पाकर मौके का फायदा उठाते हुए बाइक चुरा कर ले गया. जिसके बाद पीड़ित दिवाकर रामचन्द्र घरत ने बाइक चोरी की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने एफआईआर 14/2024 धारा 379 आईपीसी के तहत तुरंत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए मीरा भायंदर वसई विरार आयुक्तालय के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पुलिस टीम को अपराध नियंत्रण (Bike Thief) लाने के लिए निर्देशित किया.जिसके बाद मानिकपुर पुलिस (Manikpur police) थाने की अपराध जांच टीम ने मुखबीर और तकनीकि जांच के आधार पर चोर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया, जिससे उन्हें बाइक चोर रुचिर कुणाल हिरलेकर के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद पहुंची ग्रैंड रोड ईस्ट, मुंबई और वहाँ के 11 मंजिला श्रीपति कैशल खेतवाड़ी बिल्डिंग ,रूम नंबर 1102, से रुचिर कुणाल हिरलेकर, उम्र 33 वर्ष, को गिरफ्त में ले लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त से गहन पूछताछ करने पर चोरी (Bike Thief) की तीन घटनाओं का खुलासा हुआ और पुलिस ने चोर के पास से हज़ारों का सामान बरामद किया, जिसमें 03 मोटरसाइकिलें जिनकी कीमत 55,000/- रूपये आँकी गयी है साथ ही 03 अपराधों का खुलासा हुआ, जिनमें से दो आपराधिक मामले वसई के मानिकपुर पुलिस स्टेशन के अभिलेखों में दर्ज है और एक मामला मुम्बई वकोला पुलिस स्टेशन में दर्ज है.मामलों का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार के लिया है और आगे की कार्रवाई का रही है.
ALSO READ –
RORO Service : Bhayandar और Vasai के बीच ‘दैनिक नाव सेवा’ जल्द ही होगी शुरु