Boisar News: बोईसर के गणेश नगर में पानी से भरे गड्ढे में नहाने गए चार बच्चों में से तीन की डूबकर मौत हो गई। मृतकों में एक ही परिवार के दो भाई थे।
बोईसर, 29 जून : पालघर जिले के बोईसर के गणेश नगर इलाके में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक निजी जमीन पर बने पानी से भरे गड्ढे में नहाने गए चार बच्चों में से तीन की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक बच्चा किसी तरह बच निकला।
जानकारी के अनुसार, चारों बच्चे पास की एक झुग्गी में रहते थे और स्कूल के बाद खेलने के लिए घर के पीछे खुली जगह में चले गए। वहां एक बड़ा गड्ढा पानी से भरा हुआ था, जिसमें वे तैरने लगे। तैरते वक्त तीन बच्चे गहराई में चले गए और डूब गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर बोईसर पुलिस और तारापुर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। राहत कार्य शुरू कर तीनों बच्चों के शव पानी से निकाले गए और अस्पताल भेजे गए। मृतकों में एक ही परिवार के दो भाई शामिल थे, जिससे इलाके में मातम पसरा हुआ है।
इस हादसे ने एक बार फिर बच्चों की सुरक्षा और खुले गड्ढों की निगरानी की गंभीरता को उजागर कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देहरजी डैम 80% तक तैयार, वसई-विरार और पालघर को मिलेगा 295 MLD पीने का पानी