वसई-विरार - Vasai-Virar News

Nalasopara : करंट लगने से मासूम की मौत

नालासोपारा (Nalasopara) पूर्व के आचोले में एक 2 वर्षीय मासूम लड़के की मौत हो गयी। आचोले पुलिस ने एडीआर के तहत केस दर्ज कर आगे की विवेचना कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार,देव कागड़ा (28),आचोले डोंगरी नालासोपारा पूर्व रहता है।

25 सितंबर को घर मे नहाने के लिए गर्म पानी बनाने के लिए देव बाल्टी में हीटर लगाकर बाथरूम चला गया ,इसी बीच छोटे बेटा 2 वर्ष खेलते-खेलते वह बाल्टी के पास गया जहाँ हिटर रखा गया था और वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतू भेज दिया है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।

Related Articles

Share to...