Home ताजा खबरें मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट: जलसार गांव में विस्फोटों से मकानों को नुकसान, मिलेगा मुआवजा
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट: जलसार गांव में विस्फोटों से मकानों को नुकसान, मिलेगा मुआवजा

जलसार गांव बुलेट ट्रेन विस्फोट से मकानों का नुकसान
जलसार गांव बुलेट ट्रेन विस्फोट से मकानों का नुकसान

मुंबई-अहमदाबाद अति-तेज रेल परियोजना के विस्फोटों से जलसार गांव में मकानों को नुकसान पहुंचा है। जिलाधिकारी के निर्देश पर तीसरी पार्टी से सर्वेक्षण कराया जाएगा और एल एंड टी कंपनी द्वारा प्रभावितों को मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

पालघर, 23 अगस्त: पालघर जिले के मौजे-जलसार गांव में मुंबई-अहमदाबाद अति-तेज (बुलेट ट्रेन) रेल परियोजना के अंतर्गत किए जा रहे सुरंग निर्माण के दौरान एल एंड टी कंपनी द्वारा उपयोग किए जा रहे विस्फोटकों से कई घरों में दरारें आ गई हैं। गांव के नागरिकों ने घरों को हो रहे नुकसान को लेकर जलसार ग्रामपंचायत के माध्यम से प्रशासन को शिकायत सौंपी थी। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी डॉ. इंदु रानी जाखड़ की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई जिसमें संबंधित विभागों और परियोजना से जुड़े अधिकारियों ने भाग लिया।

  • प्रशासन की सख्त निगरानी में होगा विस्फोटक का उपयोग

बैठक में जिलाधिकारी डॉ. इंदु रानी जाखड़ ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सुरंग खोदाई के दौरान किए जाने वाले विस्फोटों की प्रक्रिया अब ग्रामवासियों की उपस्थिति और राजस्व विभाग के प्रतिनिधियों की निगरानी में ही की जाएगी। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि पारदर्शिता बनी रहे और भविष्य में नुकसान की आशंका को कम किया जा सके। साथ ही जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जनता की सुरक्षा और उनके घरों की स्थिरता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

नायगांव हादसा: तेज़ रफ्तार डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला, दोनों की मौके पर मौत

  • क्षतिग्रस्त मकानों का होगा स्वतंत्र सर्वेक्षण

घरों को हुए नुकसान की वास्तविकता को समझने और निष्पक्ष मूल्यांकन के लिए एक स्वतंत्र संस्था, रिहैब कंस्ट्रक्शन प्रा. लि., को सर्वेक्षण का कार्य सौंपा गया है। यह संस्था प्रत्येक प्रभावित घर का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करेगी, जिसके आधार पर क्षति का आकलन किया जाएगा। इसके बाद एल एंड टी कंपनी को सीधे तौर पर मुआवजा देने का दायित्व सौंपा गया है, जिससे ग्रामवासियों को न्याय मिल सके। प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि सर्वेक्षण निष्पक्ष हो और हर प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा प्राप्त हो।

  • ग्रामवासियों से सहयोग की अपील, पारदर्शी कार्यप्रणाली का आश्वासन

बैठक में विधायक विलास तरे, पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख, उपजिलाधिकारी तेजस चव्हाण, प्रांत अधिकारी श्याम मदनुरकर, ग्रामपंचायत जलसार के प्रतिनिधि, एल एंड टी कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर ग्रामवासियों से अपील की कि वे सर्वेक्षण प्रक्रिया में पूरा सहयोग करें, ताकि मुआवजा प्रक्रिया शीघ्र और प्रभावी रूप से पूरी की जा सके। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि इस पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता रखी जाएगी और किसी भी नागरिक के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

पालघर पुलिस ने इनोवा कार से ₹19.69 लाख का प्रतिबंधित गुटखा जब्त किया, आरोपी गिरफ्तार

Recent Posts

Related Articles

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला: जिलाधिकारी डॉ. इंदुराणी जाखड़ का आह्वान

पालघर में कोकण विभागस्तरीय आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी डॉ....

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन, डिजिटल मीडिया और एआई पर फोकस

पालघर में कोंकण संभाग स्तरीय पत्रकारिता कार्यशाला आयोजित की गई। जिला कलेक्टर...

Share to...