Home उत्तर प्रदेश Congress : रायबरेली में कांग्रेस हारी जरूर, पर घर-घर में मौजूदः अंशु अवस्थी
उत्तर प्रदेश

Congress : रायबरेली में कांग्रेस हारी जरूर, पर घर-घर में मौजूदः अंशु अवस्थी

Congress : कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कई उम्मीदवारों ने पार्टी को बताया है कि कई बूथों पर ईवीएम में कुछ गड़बड़ी थी, सील होने और मतगणना में खोलने पर चार्जिंग प्रतिशत में भारी अंतर रहा । इसके साथ ही पार्टी के अंदर ही कुछ लोगों ने भितरघात किया, जिसका नुकसान पार्टी को उठाना पड़ा।

रायबरेली । कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में भी विधानसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवारों की करारी हार हुई। पार्टी को एक भी सीट हासिल नहीं हो पाई। हालांकि रायबरेली की इस हार के बावजूद पार्टी को विश्वास है कि रायबरेली के घर-घर मे कांग्रेस है और लोकसभा चुनाव में इसका कोई भी असर पड़ने वाला नहीं है। पार्टी आने वाले समय में इस हार के लिए समीक्षा जरूर करेगी।

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एवं डिजिटल मीडिया के संयोजक अंशु अवस्थी ने हिन्दुस्थान समाचार से कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार हारे हैं। इस हार के कई कारण हैं। लोगों ने शायद इसलिए उन्हें वोट नहीं दिया कि पार्टी मुख्य लड़ाई में नहीं थी, लेकिन इसका कोई भी असर लोकसभा चुनाव में नहीं होगा। कांग्रेस रायबरेली के घर-घर में है और सभी का विश्वास सोनिया और प्रियंका पर है। प्रियंका के धुआंधार प्रचार के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रियंका ने कड़ी मेहनत की है और लोगों को अपने साथ जोड़ा जिसका प्रमाण रोड शो और जनसभाओं में उमड़ी भीड़ है। रायबरेली की जनता को सोनिया और प्रियंका पर पूरा भरोसा है और वह उन्हें अपने घर का मानती है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि ईवीएम में गड़बड़ी और आपसी भितरघात के कारण पार्टी के उम्मीदवार हारे हैं, जिसपर समीक्षा की जाएगी। कई उम्मीदवारों ने पार्टी को बताया है कि कई बूथों पर ईवीएम में कुछ गड़बड़ी थी, सील होने और मतगणना में खोलने पर चार्जिंग प्रतिशत में भारी अंतर रहा। इसके साथ ही पार्टी के अंदर ही कुछ लोगों ने भितरघात किया, जिसका नुकसान पार्टी को उठाना पड़ा। इस पूरे मामले पर पार्टी नेतृत्व संजीदा है और सभी बिंदुओं पर समीक्षा की जाएगी। अवस्थी ने कहा कि अब भ्रमित करने वाले लोग पार्टी में नहीं रह सकेंगे। इस संबंध में उन्होंने प्रियंका गांधी को पत्र भी लिखा है और भरोसा तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

यहां भी पढें : अक्टूबर में सात फेरे लेंगे रणबीर-आलिया !

Recent Posts

Related Articles

Share to...