ठाणेमहाराष्ट्रमुंबई

23 हजार लीटर हाइड्रोजन पेरोक्साइड ले जा रहा Container ठाणे शहर में पलटा।

मुंबई गुजरात हाइवे पर हुआ हादसा Container से गैस लीकेज ने बढ़ाई मुसीबत कंटेनर चालक गंभीर रूप से जख्मी

Container

सुबह करीब 7 बजे गुजरात से न्हावासेवा जा रहा एक कंटेनर ठाणे शहर के घोड़ बन्दर रोड पर में मुंबई गुजरात हाइवे पर पलट गया जिसमे कंटेनर चालाक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है जिसे स्थानीय हॉस्पिटल में उपचार के लिए बचाव दल ने भर्ती कराया है।

यह भी पढ़ें : Ajit Pawar ने कहा-जब Cm Shinde खुद कानून का पालन नहीं कर रहे तो स्थिति गंभीर

Container पलटी होते ही गैस लीकेज होने लगी और उसके बाद पहुची दमकल की टीम ने पहले चालक को रेस्क्यू किया फिर लीक हो रही गैस पर किसी तरह काबू पाया

-Youtube/MetroCitySamachar

Related Articles

Share to...