वसई विरार महानगरपालिका (Vasai Virar Municipal Corporation) का रिश्वतखोर कर्मचारी गिरफ्तार
ठाणे एंटीकरप्शन टीम के हत्थे चढ़ा प्रभाग-ई का क्लर्क
नालासोपारा : वसई विरार महानगरपालिका (Vasai Virar Municipal Corporation) के प्रभाग समिति ई में घरपट्टी विभाग के क्लर्क को ठाणे की एंटीकरप्शन टीम ने बुधवार शाम को २० हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ किया है।गिरफ्तार घूसखोर मनपा कर्मचारी का नाम दृमिल किणी (३४ वर्ष) है।
वसई विरार शहर मनपा (Vasai Virar Municipal Corporation) पर यहां के नागरिकों द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप लगाते आ रहे हैं। इसी क्रम में आज मनपा पर भ्रष्टाचार के एक और मामले पर मुहर लग गई जब इनका एक कर्मी दृमिल किणी रिश्वत की खेप लेते ठाणे एंटीकरप्शन के हत्थे चढ़ गया।
मामले में जानकारी मिली है कि शिकायतकर्ता ने अपने दुकान का हाउस टैक्स (घरपट्टी) अपने नाम पर ट्रांसफर करवाने के लिए मनपा के प्रभाग समिति ई में आवेदन किया था। जिसके लिए रिश्वतखोर लिपिक दृमिल किणी ने आवेदक से २५ हजार रुपयों की मांग की। बाद में मामला २० हजार पर आकर सेट हुआ और डील पक्की हुई। शिकायकर्ता ने मामले में ठाणे एंटीकरप्शन की टीम से संपर्क किया।
जिसके बाद एंटीकरप्शन की टीम ने जाल बिछाकर रिश्वतखोर कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। प्रभाग समिति ई की इन भ्रष्टाचारियों की टोली में और कौन कौन शामिल है, इसकी जांच की जा रही है। एंटीकरप्शन की इस कार्रवाई से मनपा प्रभाग ई के कर्मचारियों में खलबली मची हुई है।
ठाणे एंटीकरप्शन की टीम के पुलिस निरीक्षक संतोष अंबिके, पुलिस हवलदार संदीप सांबरे, विनायक जगताप, प्रीति जाधव और नवनीत सानप ने यह कार्रवाई संयुक्त रूप से की है।