Home ताजा खबरें पालघर के सुखदंबा में जल टंकी का स्लैब गिरा, दो छात्राओं की मौत
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर के सुखदंबा में जल टंकी का स्लैब गिरा, दो छात्राओं की मौत

स्लैब गिरने से मलबे में तब्दील पानी की टंकी, घटनास्थल का दृश्य

पालघर, 2 जुलाई 2025: पालघर जिले के दहानू तालुका के सुखदंबा गांव में हुए दर्दनाक हादसे ने राज्य सरकार से लेकर जिला प्रशासन तक को झकझोर कर रख दिया है। सोमवार को जल जीवन मिशन योजना के तहत बनी पानी की टंकी का स्लैब गिरने से दो स्कूली छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई।

हादसे के वक्त तीनों छात्राएं स्कूल के बाद पानी की टंकी के पास खेल रही थीं, तभी अचानक स्लैब टूटकर गिर पड़ा। घटना इतनी भीषण थी कि दो बच्चियों की जान चली गई और एक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस हादसे के बाद राज्य के जल आपूर्ति मंत्री गुलाबराव पाटिल ने महाराष्ट्र विधानसभा में विधायक विनोद निकोल द्वारा उठाए गए सवाल के जवाब में दो अभियंताओं – बी.के. शिंदे और आर.आर. पाध्या – को तत्काल निलंबित करने की घोषणा की। मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा और मृतक छात्राओं के परिजनों को अतिरिक्त मुआवजा दिलाने का भी प्रयास किया जाएगा।

इतना ही नहीं, ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और पंचायत समिति के एक संविदा कर्मचारी को भी सस्पेंड कर दिया गया है। इस हादसे ने जल जीवन मिशन की गुणवत्ता, निगरानी और निर्माण प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज रानाडे ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों और अभिभावकों ने घटना के बाद भारी रोष जताते हुए कहा कि “सरकारी निर्माण कार्य में लापरवाही बच्चों की जान ले रही है, इसकी कीमत कोई कैसे चुकाएगा?”

नालासोपारा बिल्डर आत्महत्या मामला: दो पुलिसकर्मी और दलाल गिरफ्तार, ₹33 लाख के लेन-देन से जुड़ा है मामला

Recent Posts

Related Articles

Share to...