Disha Salian Death Case : फिर खुलेगी दिशा सालियान केस की डायरी, आदित्य ठाकरे की बढ़ सकती है मुश्किलें
दिशा सालियांन आत्महत्या मामले (Disha Salian Death Case) में महाराष्ट्र सरकार करने जा रही है स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी), एडिशनल कमिश्नर के नेतृत्व में काम करेगी एसआईटी ,जल्द ही निकलेगा एसआईटी स्थापना आदेश।
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के साथ ही उनकी एक्स मैनेजर दिशा सालियान का केस भी काफी सुर्खियों में आ रहा है। लोग सुशांत और दिशा के केस को अब एक-दूसरे से जोड़कर देखते रहे हैं। फैंस और कुछ स्टार्स का मानना कि हो न हो इन दोनों केस की कड़ी आपस में जुड़ी हुई है।
सालों बाद अब एक बार फिर ये मामला सुर्ख़ियों में आने वाला है. दिशा सालियान आत्महत्या मामले में महाराष्ट्र सरकार करने जा रही है स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी), जो एडिशनल कमिश्नर के नेतृत्व में काम करेगी,जानकारी मिली है कि जल्द ही एसआईटी गठन का आदेश आने वाला है ।
दिशा सालियांन आत्महत्या मामले में बीजेपी पहले ही आदित्य ठाकरे को घेर चुकी है. अब दिशा सालियान आत्महत्या मामले की शिंदे सरकार SIT के ज़रिया करेगी जाँच, DIG रैंक के अधिकारी इस SIT के काम का करेंगे निरीक्षण।
Fraud : विरार में एक और बिल्डर ने की धोखाधड़ी
Bike theft : मीरा रोड के नया नगर में बाइक चोरी
Dadar Station : मुंबई के दादर स्टेशन का नाम बदलकर चैत्यभूमि करें, कांग्रेस की मांग