Thane News: ठाणे के दीवा रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह एक महिला की हत्या कर दी गई। आरोपी ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को चलती ट्रेन के नीचे धक्का दे दिया।
ठाणे, 19 जुलाई: सुबह करीब 5:00 से 5:30 बजे के बीच दीवा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 7/8 पर एक भयानक घटना घटी। सफाईकर्मी तुलसीदास हेम कमदी और उनके साथी प्लेटफॉर्म 5/6 की तरफ़ से जोर-जोर से चीखने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि एक महिला और पुरुष के बीच तीखी बहस चल रही थी।
आरोपी राजन शिवनारायण सिंह महिला के पीछे-पीछे प्लेटफॉर्म पर आ रहा था और जबरन उसके नजदीक जाने की कोशिश कर रहा था। जब महिला ने विरोध किया, तो आरोपी ने उसका गला पकड़ लिया और फिर अचानक महिला को रेलवे पटरी की ओर धक्का दे दिया। इसी दौरान तेज़ रफ्तार मालगाड़ी प्लेटफॉर्म के पास से गुजर रही थी, जिससे महिला ट्रेन के नीचे आ गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
विले पार्ले में ₹1.15 करोड़ की चोरी, जुहू पुलिस ने 80 लाख के गहने किए बरामद
रेलवे पुलिस के कांस्टेबल सागर शिंदे ने आरोपी को मौके पर दबोच लिया। आरोपी को हिरासत में लेकर ठाणे रेलवे पुलिस स्टेशन ले जाया गया। उसे 22 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
यह दर्दनाक घटना सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। खासकर ऐसे वक्त पर जब स्टेशन पर भीड़ कम थी, तब भी सुरक्षा व्यवस्था की कमी उजागर हुई। स्थानीय नागरिक और यात्रियों ने आरोपी को फास्ट ट्रैक कोर्ट में कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने में लगी है कि आरोपी और महिला के बीच कोई जान पहचान थी या नहीं।