Home क्राइम रायगढ़ CGST विभाग ने 9 करोड़ के फर्जी ITC घोटाले का किया भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार
क्राइमताजा खबरेंमहाराष्ट्रमुख्य समाचारराज्य

रायगढ़ CGST विभाग ने 9 करोड़ के फर्जी ITC घोटाले का किया भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़ में 9 करोड़ का इनपुट टैक्स क्रेडिट घोटाला
रायगढ़ में 9 करोड़ का इनपुट टैक्स क्रेडिट घोटाला

रायगढ़ CGST कमिश्नरेट ने 9 करोड़ रुपये के GST इनपुट टैक्स क्रेडिट घोटाले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी फर्मों के जरिए बिना वस्तु आपूर्ति के फर्जी बिल बनाकर टैक्स क्रेडिट पास कर रहे थे। जांच जारी है।

रायगढ़,1 अगस्त: मुंबई जोन के अंतर्गत आने वाले रायगढ़ CGST कमिश्नरेट की एंटी एवेज़न टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 करोड़ रुपये के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) घोटाले का पर्दाफाश किया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक न्यू पनवेल और दूसरा डोंबिवली (पश्चिम) का निवासी है।

जांच एजेंसी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग फर्जी फर्मों के जरिए फर्जी बिल तैयार कर, बिना किसी वास्तविक वस्तु या सेवा की आपूर्ति के इनपुट टैक्स क्रेडिट पास कर रहे हैं। विभाग की जांच में सामने आया कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर कंपनियों का पंजीकरण करवाया, और उनके नाम पर करोड़ों रुपये के नकली बिल जारी किए।

Palghar Crime: पालघर में जुए के अड्डे पर छापा, ₹4.45 लाख नकद जब्त, छह आरोपी गिरफ्तार

जांच के दौरान इन फर्मों के पते पर कोई व्यावसायिक गतिविधि नहीं पाई गई, जिससे ये स्पष्ट हो गया कि पूरा नेटवर्क केवल कागजी लेन-देन पर आधारित था। गिरफ्तार आरोपियों पर CGST अधिनियम, 2017 की धारा 69(1) के तहत कार्रवाई की गई है और उन्हें पनवेल की प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

विभाग अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लाभार्थियों और मास्टरमाइंड्स की तलाश में जुट गया है। इस कार्रवाई से जीएसटी विभाग ने स्पष्ट संकेत दिया है कि टैक्स चोरी और फर्जीवाड़े को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Vasai-Virar News: VVMC घोटाला: ED की बड़ी कार्रवाई, 1.33 करोड़ नकद बरामद

Recent Posts

Related Articles

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला: जिलाधिकारी डॉ. इंदुराणी जाखड़ का आह्वान

पालघर में कोकण विभागस्तरीय आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी डॉ....

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन, डिजिटल मीडिया और एआई पर फोकस

पालघर में कोंकण संभाग स्तरीय पत्रकारिता कार्यशाला आयोजित की गई। जिला कलेक्टर...

Share to...