Home देश Film Hamare Barah release : फिल्म हमारे बारह’ रिलीज मामला, याचिकाकर्ताओं को कोर्ट की लताड़, कहा, “बिना फिल्म देखे चले आते हो..”
देशमहाराष्ट्रमुंबई - Mumbai News

Film Hamare Barah release : फिल्म हमारे बारह’ रिलीज मामला, याचिकाकर्ताओं को कोर्ट की लताड़, कहा, “बिना फिल्म देखे चले आते हो..”

Film Hamare Barah release

हमारे बारह (Film Hamare Barah release) फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने को लेकर मुंबई के बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दाखिल किया गया था,याचिकाकर्ता ने आरोप लगाए कि फिल्म का टीजर इस्लामिक मान्यताओं और शादी शुदा मुस्लिम महिलाओं का अपमान करता है।

वही आज इस मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई हुई,कोर्ट ने कहा की हमने फिल्म देखी है और फिल्म में ऐसी कोई आपत्तिजनक नही है,जो कुछ आपत्तिजनक शब्द और सीन था उसे हटा दिया गया है।

कोर्ट ने याचिकाकर्ता के वकील से कहा की आप लोगो फिल्म बिना देखे आर्गुमेंट करने पहुंच गए,पहले फिल्म देख लो अगर कुछ है तो बताओ।

फिल्म की ट्रेलर या टीजर देख के अंदाजा नही लगा सकते। कोर ने भी माना को फिल्म के ट्रेलर में आपत्तिजनक था।

कोर्ट ने याचिकाकर्ता के वकील से ये भी कहा की बिना मूवी देखे कॉमेंट करना गलत है,पोस्टर देख के कॉमेंट कर रहे हो।

ये फिल्म समाज को एक सोशल मेसेज देने के लिए बनाया गया है, कोर्ट ने कहा फिल्म के ट्रेलर ने पूरा समस्या खड़ा किया है,महिला के ऊपर फिल्म बनी है।

कोर्ट ने ये भी आगे कहा की अगर इस फिल्म में कही भी कुछ अप्पतिजनक सीन या डायलॉग रहता तो में पहले शख्स रहता इस मामले में इंटरफेयर करता।

कोर्ट ने याचिकाकर्ता से अपील की हैं की आप लोग भी इस फिल्म को पहले देखे,फिल्म देखने के बाद आप लोग भी आपत्ति नहीं जताएंगे।

कोर्ट ने कहा जो कुछ फिल्म में अप्पतिजनक सीन या डायलॉग था उसे हटा दिया गया है।

कोर्ट ने ये भी कहा की फिल्म में कोई दिक्कत नही है,ट्रेलर में वाकई कुछ सीन बताया गया वो शॉकिंग है

कोर्ट ने कहा फिल्म देखने के बाद हमने कुछ नोट बनाया की क्या गलत है क्या नही,फिल्म से कुछ सीन और डायलॉग हटा दिया गया है।

Vasai Murder Story : ब्रेकअप से नाराज प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, बोलता रहा..” तुमने मेरे साथ ऐसा क्यों किया”

 

Related Articles

कौशल विभाग में स्वदेशी कंपनियों की नियुक्ति
ताजा खबरेंदेशमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

कौशल विभाग में अब केवल स्वदेशी कंपनियों को मिलेगा अनुसंधान और परामर्श का अवसर

कौशल विभाग ने स्वदेशी कंसल्टेंसी कंपनियों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया।...

Share to...