Home ताजा खबरें मुंबई: अंधेरी ओशिवरा में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
ताजा खबरेंमहाराष्ट्रमुंबई - Mumbai News

मुंबई: अंधेरी ओशिवरा में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

मुंबई अंधेरी ओशिवरा की दुकान में लगी आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर

मुंबई: अंधेरी ओशिवरा में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने समय पर पाया काबू, कोई जनहानि नहीं

📍 मुंबई, 29 जून 2025 | Metro City Samachar

मुंबई के अंधेरी पश्चिम के ओशिवरा इलाके के आदर्श नगर स्थित एक गाला दुकान में रविवार शाम आग लग गई। आग लगते ही मौके पर हड़कंप मच गया, लेकिन फायर ब्रिगेड की तत्परता से बड़ी दुर्घटना टल गई।

फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।
किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन दुकान को आंशिक नुकसान पहुंचा है।

🔍 अब तक की जानकारी:

  • स्थान: अंधेरी ओशिवरा, आदर्श नगर

  • घटना का समय: रविवार शाम

  • आग का स्थान: एक गाला दुकान

  • फायर ब्रिगेड: कुल 6 यूनिट्स तैनात

  • जनहानि: नहीं हुई

  • स्थिति: आग पूरी तरह बुझ चुकी है

  • कारण: अब तक स्पष्ट नहीं, जांच जारी है


🚨 फायर कंट्रोल का बयान:

“आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है। आग एक ही गाला में लगी थी और बाकी परिसर को सुरक्षित बचा लिया गया।”

मुंबई में आज बारिश की चेतावनी, हाई टाइड और लो टाइड का जानें समय | 29 जून 2025

Recent Posts

Related Articles

Share to...