Fraudsters on IndiaMart : मशहूर वेबसाइट ‘इंडिया मार्ट’ पर अपना सामान बेचने आने वाले व्यापारियों को ठगने वाले गिरोह सक्रिय हो गए हैं। इस गिरोह का काम है लाखों रुपये के सामान का ऑर्डर देना और उसका भुगतान में धोखाधड़ी कर गायब हो जाना। मुंबई में एक हल्दी व्यापारी से 26 लाख रुपये की 35 टन हल्दी खरीदकर धोखाधड़ी करने का चौकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में काशीगांव थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.
इंडिया मार्ट एक लोकप्रिय वाणिज्य वेबसाइट है। इस वेबसाइट के माध्यम से विभिन्न व्यापारी अपना सामान बेच रहे हैं। लेकिन इस वेबसाइट पर ठगों द्वारा व्यापारियों से ग्राहक बनकर संपर्क कर उनसे लाखों की ठगी करना बेधड़क जारी है। मुंबई के सायन में रहने वाले अजय गुप्ता से भी इसी तरह 26 लाख की ठगी की गई. गुप्ता का हल्दी का कारोबार है। वे इंडिया मार्ट वेबसाइट के जरिए हल्दी बेच रहे हैं।
कुछ दिन पहले विनोद जैन नाम के एक शख्स ने गुप्ता से संपर्क किया और कहा कि वह हल्दी खरीदना चाहता है. जैन ने कहा कि वह 35 टन हल्दी खरीदना चाहते हैं. तदनुसार, गुप्ता की कंपनी ने मीरा रोड के पते पर 35 टन हल्दी पहुंचाई। बाजार मूल्य के अनुसार इसकी कीमत 26 लाख 46 हजार है. इस बात पर सहमति हुई कि माल प्राप्त होते ही भुगतान कर दिया जाएगा।
तदनुसार, गुप्ता ने 35 टन हल्दी से भरा एक ट्रक मीरा रोड पर आरोपी जैन द्वारा दिए गए पते पर भेजा। जैन ने 26 लाख का चेक दिया। लेकिन चेक देते ही जैन ने चेक को फ्रीज कर कैश निकाल लिया. ठगे जाने का अहसास होने पर गुप्ता ने काशीगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई। काशीगांव पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत लोंढे ने कहा, इस शिकायत के आधार पर, काशीगांव पुलिस(मीरा रोड विभाग) ने विनोद जैन के खिलाफ धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
इलेक्ट्रॉनिक आइटम,काजू,एवं हल्दी की थोक ख़रीददारी पर धोखाधड़ी सबसे ज़्यादा
इस वेबसाइट के माध्यम से थोक का कार्य किया जाता है। इसमें मेवे, हल्दी, अनाज और इलेक्ट्रॉनिक सामान खूब बिकते हैं। ठगों का गिरोह इस वेबसाइट पर भारी ऑर्डर लेकर बिक्री के लिए आने वाले व्यापारियों को ठग रहे हैं। एक साथ लाखों के थोक ऑर्डर मिलने से व्यापारी आसानी से इनके झांसे में आ जाते हैं।
इसे भी पढ़ें:
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,आत्महत्या से पहले वीडियो बनाकर लगाया पुलिस पर धमकी देने का आरोप