Home महाराष्ट्र Mumbai के Dharavi इलाके में चाकू की नोक पर 19 साल की विवाहिता महिला के साथ गैंगरेप
महाराष्ट्र

Mumbai के Dharavi इलाके में चाकू की नोक पर 19 साल की विवाहिता महिला के साथ गैंगरेप

Dharavi | सुबह की समय महिला घर मे सो रही थी,घर का दरवाजा खुला था, उसी का फायदा उठा के 2 आरोपी घर मे घुस गए।

Woman rape - Latest News on Woman rape | Read Breaking News on Zee Newsपीड़ित महिला के ससुर बिना बताये घर का दरवाजा खोल के टहलने निकल गए। दोनों आरोपियो ने महिला को चाकू का डर दिखा के उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी अपनी पहचान छिपाने के लिए रुमाल बांध रखे थे। पीड़ित महिला ने बताया कि एक आरोपी मोबाइल पर वीडियो बना रहा था, पीड़ित महिला ने बताया कि दोनों की उम्र करीब 30 से 35 साल के बीच के लग रही थे।

यह भी पढ़ें: स्कूल से लौट रही टीचर को लिफ्ट देकर किया रेप, वीडियो भी बनाया; अब धर्म बदल निकाह का दबाव

इस मामले में Dharavi Police Station ने दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी (IPC) की धारा 376, 376 (डी), 425, 354, (ए), 354 (बी), 354 (डी), 506 (2), और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गए। पुलिस का कहना है आरोपी इलाके के रहने वाले हो सकते है, पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपी की तलाश कर रहे है.

यह भी पढ़ें: बांदा में नोटिस तामील कराने गए पुलिसकर्मियों पर हमला, दबंगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, हसिया लेकर गांव से भगाया

Click For Live Updates!

Recent Posts

Related Articles

Share to...