Home ताजा खबरें घाटकोपर-वर्सोवा मेट्रो में देरी, स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़
ताजा खबरेंमहाराष्ट्रमुंबई - Mumbai News

घाटकोपर-वर्सोवा मेट्रो में देरी, स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़

घाटकोपर-वर्सोवा मेट्रो में देरी और प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़

घाटकोपर-वर्सोवा मेट्रो में देरी, स्टेशनों पर भरी भीड़ से यात्री परेशान

मुंबई, 7 जुलाई: सोमवार सुबह मुंबई मेट्रो वन (लाइन-1) पर घाटकोपर से वर्सोवा जाने वाली मेट्रो सेवाओं में देरी होने के कारण स्टेशनों पर भारी भीड़ जमा हो गई। ऑफिस टाइम होने के कारण हजारों यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।

यात्री लगातार 5–10 मिनट की देरी और प्लेटफॉर्म पर रुक-रुक कर आने वाली ट्रेनों से परेशान दिखे। वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे, DN नगर, अंधेरी, और घाटकोपर स्टेशन पर विशेषकर भीड़ का दबाव ज्यादा रहा।

मेट्रो वन ऑपरेटर ने तकनीकी कारणों से सेवाओं में थोड़ी देर होने की बात कही और यात्रियों से धैर्य रखने की अपील की। हालांकि, कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया पर ट्रेनों की टाइमिंग और यातायात नियंत्रण को लेकर नाराज़गी भी जताई है।

मुंबई लोकल में बुजुर्गों के लिए खास डिब्बा, सेंट्रल रेलवे की अनोखी पहल

Related Articles

Share to...