क्राइमदेशमहाराष्ट्रमुंबई

Agniveer: मुंबई में ’अग्निवीर’ ट्रेनिंग के दौरान युवती ने की आत्महत्या

मुंबई में नौसेना में अग्निवीर ( Agniveer) की ट्रेनिंग ले रही 20 साल की युवती ने की आत्महत्या

जानकारी मिली है कि युवती का किसी के साथ प्रेम संबंध था और वो संबंध ठीक नहीं चलने की वजह से उसने बेडशीट की मदद से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मृतक युवती का नाम अपर्णा नायर (Aparna Nair) बताया जा रहा है। एक अधिकारी ने बताया की यह घटना तब हुई जब अपर्णा “आयएनएस हमला” पर ट्रेनिंग के लिए आई थी।

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद नेवी के डॉक्टर बुलाये गये जिन्होंने जाँच कर युवती को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में मालवानी पुलिस जाँच कर रही है।

मुंबई के मालाड,मालवानी पुलिस ADR के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई।

 

Show More

Related Articles

Back to top button