Home महाराष्ट्र corona virus से अनाथ हुए विद्यार्थियों की फीस भरेगी महाराष्ट्र सरकार
महाराष्ट्र

corona virus से अनाथ हुए विद्यार्थियों की फीस भरेगी महाराष्ट्र सरकार

मुंबई, corona virus से संक्रमण के चलते जिन विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता दोनों को गंवा दिया है  ऐसे मेडिकल, इंजीनियरिंग समेत उनके सभी विद्यार्थियों का कोर्स पूरा होने तक के फीस का भुगतान महाराष्ट्र सरकार करेगी। यह घोषणा सोमवार को विधानसभा में उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटील ने की।

यह भी पढ़ें : मध्य रेल की अनारक्षित Trains की बहाली की तिथि में परिवर्तन

प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए सदस्यों के सवाल के जवाब में पाटील ने कहा कि जिन विद्यार्थियों के दोनों अभिभावकों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है उनके मौजूदा कोर्स की पूरी फीस राज्य सरकार चुकाएगी। फिलहाल राज्य सरकार ने स्नातक की पढ़ाई कर रहे ऐसे 931 जबकि स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे 228 विद्यार्थियों की फीस के तौर पर 2 करोड़ 76 लाख 84 हजार 222 रुपए फीस का भुगतान किया है।

यह भी पढ़ें : CM : महाराष्ट्र में बारिश प्रभावित फसल का होगा सर्वे, किसानों को मिलेगा मुआवजा

 

एक दूसरे सवाल के अपने लिखित जवाब में पाटील ने कहा कि उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के कॉलेजों और तकनीकी शिक्षा कॉलेजों में जमा विद्यार्थियों के 26 करोड़ रुपए का डिपॉजिट वापस किया जाएगा। संबंधित कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को इस आशय के निर्देश दे दिए गए हैं। यह सवाल कांग्रेस के नाना पटोले, शिरीष चौधरी और सुलभा खोडके सहित अन्य विधायकों ने पूछा था।

-Youtube/MetroCitySamachar

Recent Posts

Related Articles

Bhiwandi Triple Talaq Case Over Bullet Motorcycle Dowry
ताजा खबरेंदेशमहाराष्ट्र

भिवंडी में दहेज में Bullet मोटरसाइकिल न देने पर Triple Talaq, पति और ससुरालवालों पर मामला दर्ज

भिवंडी। केंद्र सरकार द्वारा 2019 में तत्काल ट्रिपल तलाक पर प्रतिबंध लगाने...

Share to...