Home महाराष्ट्र पालघर - Palghar News वसई-विरार - Vasai-Virar News Chhath Pooja : नालासोपारा में मनाया गया 2 दिवसीय छठ पूजा का महापर्व
वसई-विरार - Vasai-Virar News

Chhath Pooja : नालासोपारा में मनाया गया 2 दिवसीय छठ पूजा का महापर्व

Chhath Pooja

नालासोपारा (Chhath Pooja) : आचोले तालाब, गालानगर तालाब एवं मोरेगाव तालाब पर डॉक्टर ओमप्रकाश दुबे की अध्‍यक्षता में नालासोपारा सेवा समिती, जय ओम सेवा संस्था,आस्था एकता संस्था,भारतीय जनता पार्टी एवं छठ माता सेवा समिती द्वारा आयोजित दो दिवसीय सार्वजनिक छठपूजा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बडे उल्हास के साथ भक्तीपूर्ण माहौल में संपन्न हुई l कल सायंकाल सूर्यास्त के समय एवं आज प्रातः सूर्योदय के समय तीनों तालाब पर जनसमुदाय बडी संख्या में उमड पडी l बहनों एवं माताओ ने पारंपारिक पद्धति से छठ पूजा करके भगवान सूर्यनारायण को अर्घ्य दिया l

Chhath Pooja

इस कार्यक्रम में उपस्थित भक्त एवं जनसमूह को नालासोपारा सेवा समिति के अध्यक्ष डॉक्टर ओम प्रकाश दुबे ने छठ पूजा (Chhath Pooja) का महत्व बताया एवं भक्तों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, “छठ पूजा आज भारत में ही नहीं पुरे विश्व में बड़े उल्हास के साथ मनाया जा रहा है l इस पूजा पद्धति में किसी पंडित पुरोहित की आवश्यकता नहीं होती है l जातिभेद, वर्णभेद ,रंगभेद,अर्थ भेद, पंथभेद एवं किसी तरह की छुआछूत की भावना नहीं होती हैl यह त्यौहार समाज के प्रत्येक वर्ग को एकता के सूत्र में पिरोता हैl”

पिछले 35 वर्षों से महाराष्ट्र के पावन धरती पर नालासोपारा में सर्वप्रथम छठ पर्व “नालासोपारा सेवा समिति संस्था” द्वारा सार्वजनिक रूप से प्रारंभ किया गया l नवल किशोर मिश्रा की प्रेरणा से हमारे परिवार ने इस पर्व की शुरुआत कीl उसके पश्चात धीरे-धीरे यह पर्व उत्तर भारत के साथ-साथ महाराष्ट्र में भी मनाया जा रहा हैl

संस्था ने क्रिकेट प्रेमियो के लिए असुविधा न हो इसलिए तीनो तालाब पर एलईडी के माध्यम से क्रिकेट विश्वचषक देखने की सुविधा भी उपलब्ध करवायी थी और छठ पर्व की माताओं बहनों के लिए महाराष्ट्र के कलाकारों के साथ-साथ बिहार, उत्तर प्रदेश, बंगाल, उड़ीसा के लगभग 40 से अधिक कलाकारों ने भोजपुरी और हिंदी में छठ माता के गीत और भक्ति गीत गाकर भक्तों के मन को प्रसन्न कर दियाl पूरा माहौल ही संगीतमय बना दिया l

तीनों तालाब पर पालघर जिला तथा बाहर के अनेक गणमान्य पधारकर छठ माता का आशीर्वाद प्राप्त कियेl इसमे पालघर जिला के सांसद  राजेंद्र गावित ने आचोले तालाब मंच से छठ माता पर्व की महिमा का वर्णन किया  तथा साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र सरकार के प्रयास से महाराष्ट्र के विकास के साथ-साथ पालघर जिला के विकास की चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि ,”अब पालघर जिला के लोगो की पानी की समस्या हमेशा हमेशा के लिए समाप्त हो जायेगीl ” भूतपूर्व विधायक एवं बोईसर विधानसभा प्रमुख विलास तरे आचोले तालाब के मंच से “नालासोपारा सेवा समिति द्वारा किये जा रहे सेवा की प्रशंसा की.

नालासोपारा गालानगर के मंच से नालासोपारा विधानसभा प्रमुख राजन नाईक ने इस पर्व की महिमा को विस्तार से बताया तथा आयोजकों को शुभकामनाएं दी भविष्य मे संस्था और कार्यकर्ताओ को समाजसेवा में निरंतर गतिमान रहने की सलाह दिया। मनोज पाटील वसई विधान सभा प्रमुख ने छठ पर्व के बारे में अपना विचार व्यक्त किये और ओजस्वी भाषण देकर कार्यकर्ताओं के उत्साह को दोगुना कर दिये तथा भाजपा निरंतर समिती का साथ देगी ऐसा कहाl राजपूताना परिवार के अध्यक्ष ठाकुर दद्दन सिंह छठ माता पर्व के विषय में भक्तों को बताएं, आयोजक मंडल को शुभकामनाएं दी और भोजपुरी गीत गाकर भक्तों को भाव विभोर कर दियाl

इस महा पर्व में आए हुये सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत समिति के मार्गदर्शक एवं कोषाध्यक्ष श्री जय प्रकाश दुबे जी और संरक्षक श्री नरेश दुबे जी ने रामनामी और सम्मान चिन्ह देकर कियाl

आए हुए गणमान्य अतिथियों में संसद पालघर राजेंद्र गावित जी, भूतपूर्व विधायक एवं बोईसर विधानसभा प्रमुख विलास तरे जी ,राजन नाइक , वसई विधान सभा प्रमुख मनोज पाटिल  , राजेंद्र सिंह , डॉक्टर शिवनारायण दुबे , डॉक्टर ऋजुता दुबे ,अमित दुबे ,विशाल दुबे , मानव दुबे ,इन्स्पेक्टर नरेन्द्र पाठक,डॉक्टर सूर्यमणि सिंह चन्द्रशेखर शुक्ला , गुलाब दुबे ,गिरीश तिवारी,डॉक्टर चंद्र भूषण शुक्ला अनिरुद्ध तिवारी, अजित अस्थाना जी, देवराज सिंहजी, उत्तर भारतीय विकास संस्था के नागेंद्र तिवारी, राघवेंद्र सेवा संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र मिश्र, ब्राह्मण विकास संस्था के अध्यक्ष सचिन दुबे, कृष्णा शुक्ल, शशिकांत दूबे उपस्थित थे l

Related Articles

Share to...