Home क्राइम Suicide : मैं बच गया तो फांसी पर लटका देना, पत्नी की ह्त्या के बाद कर ली आत्महत्या
क्राइममुंबई - Mumbai News

Suicide : मैं बच गया तो फांसी पर लटका देना, पत्नी की ह्त्या के बाद कर ली आत्महत्या

मुंबई के दादर इलाक़े में कर्ज से परेशान पति ने पत्नी की हत्या की और फिर आत्महत्या (Suicide) कर ली. यह घटना 9 फ़रवरी देर शाम की है,पुलिस को मृतक के घर से कीटनाशक(पॉइज़न) और सुसाइड (Suicide) लेटर मिला है.

पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया और सुसाइड लेटर में लिखा था कि “मैंने अपनी पत्नी की हत्या की है और मैं गलती से ज़िंदा रह गया तो मुझे फाँसी पर लटका देना।”

पुलिस ने बताया कि मृतक पति का नाम विनोद समजीसकर और पत्नी शुभांगी समजीसकर है, दोनों की प्राथमिक पीएम रिपोर्ट के मुताबिक़ शुभांगी की मौत गला दबने से हुई है और विनोद की मौत जहर सेवन की वजह से हुई है।

इस मामले में दादर पुलिस ने विनोद के ख़िलाफ़ IPC की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है.

Murder : कुल्हाड़ी से हमला कर उतारा मौत के घाट,आरोपी गिरफ्तार

Recent Posts

Related Articles

Share to...