Home क्राइम National Highway News: राष्ट्रीय महामार्ग पर अवैध गतिविधियों को रोकने की मांग
क्राइमताजा खबरेंनालासोपारा - Nalasopara Newsमीरा-भायंदर - Mira-Bhayandar Newsमुख्य समाचारवसई-विरार - Vasai-Virar News

National Highway News: राष्ट्रीय महामार्ग पर अवैध गतिविधियों को रोकने की मांग

National Highway News: बीजेपी नेता अमित दुबे ने राष्ट्रीय महामार्ग-8 पर वेश्यावृत्ति और आपत्तिजनक गतिविधियों पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस आयुक्त से मिलकर त्वरित कदम उठाने की अपील की गई।

वसई,15 जुलाई: भारतीय जनता पार्टी वसई-विरार ज़िला सचिव अमित ओमप्रकाश दुबे ने राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 8 पर हो रही अवैध गतिविधियों पर कड़ीनाराज़गी जताई है। उन्होंने बताया कि दहिसर चेकनाका से लेकर खानीवड़े टोल नाका तक के मार्ग में फाउंटेन होटल, चिंचोटी  चढ़ान, वसई फाटा, नालासोपारा फाटा जैसे कई स्थानों पर सुनसान सड़कों पर वेश्यावृत्ति खुलेआम की जा रही है।

दुबे ने यह भी कहा कि तृतीयपंथी समुदाय की सहानुभूति का गलत फायदा उठाकर कुछ असामाजिक तत्व इस धंधे को अंजाम दे रहे हैं। इससे खासतौर पर परिवारों और बच्चों के साथ सफर करने वाले यात्रियों को असुविधा और असुरक्षा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने पुलिस से इन पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

इस संदर्भ में दुबे ने मीरा-भायंदर, वसई-विरार के पुलिस आयुक्त निकेत कौशिक और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दत्ता शिंदे से मुलाकात की। उन्होंने आग्रह किया कि ऐसे अवैध कृत्यों में शामिल व्यक्तियों और उनके सरगनाओं पर सख्त कदम उठाए जाएं ताकि राजमार्ग को सुरक्षित और स्वच्छ बनाया जा सके।

Maharashtra News: मुंबई में अवैध निर्माण पर विधानसभा अध्यक्ष सख्त, सरकार से कार्रवाई रिपोर्ट तलब

Recent Posts

Related Articles

Share to...