Home ताजा खबरें संत गोन्सालो गार्सिया महाविद्यालय में हिंदी सप्ताह एवं हिंदी दिवस का भव्य आयोजन
ताजा खबरेंमुख्य समाचारवसई-विरार - Vasai-Virar News

संत गोन्सालो गार्सिया महाविद्यालय में हिंदी सप्ताह एवं हिंदी दिवस का भव्य आयोजन

संत गोन्सालो गार्सिया महाविद्यालय हिंदी सप्ताह समारोह
संत गोन्सालो गार्सिया महाविद्यालय हिंदी सप्ताह समारोह

संत गोन्सालो गार्सिया महाविद्यालय में हिंदी सप्ताह संपन्न हुआ। निबंध, कविता, शेरो-शायरी, चित्रकला सहित कई प्रतियोगिताओं में 300 से अधिक छात्रों ने सहभाग लिया। हिंदी दिवस पर प्राचार्य डॉ. विभुते ने हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला।

विरार, 15 सितंबर: संत गोन्सालो गार्सिया महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी हिंदी सप्ताह और हिंदी दिवस का आयोजन बड़े उत्साह और उमंग के साथ किया गया। इस अवसर पर विभिन्न साहित्यिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें 300 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।

प्रतियोगिताओं में निबंध लेखन, कविता लेखन, शेरो-शायरी, गीत गायन, सुंदर हस्ताक्षर, भारतीय वेशभूषा, नृत्य और पर्यावरण सुरक्षा पर चित्रकला जैसी स्पर्धाएं शामिल थीं। विजेताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

15 सितंबर को हिंदी दिवस समारोह के दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सोमनाथ विभुते ने की और विशेष अतिथि के रूप में रोहित विश्वकर्मा उपस्थित रहे। छात्रा शाम्भवी मिश्रा के गीत ‘हिंदी हमारी’ ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

नालासोपारा में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, 3 आरोपी गिरफ्तार और 50 लाख का एमडी जब्त

अपने भाषण में प्राचार्य डॉ. विभुते ने कहा कि “हिंदी भाषा राष्ट्र को जोड़ने का कार्य करती है और साहित्य जीवन को प्रेरणा देने की शक्ति रखता है।” उन्होंने युवाओं को सोशल मीडिया के अत्यधिक उपयोग से बचकर पुस्तकों की ओर लौटने की सलाह दी।

हिंदी विभाग प्रमुख डॉ. तोंडे के नेतृत्व में आयोजित यह हिंदी सप्ताह और हिंदी दिवस कार्यक्रम छात्रों की प्रतिभा को मंच देने तथा हिंदी भाषा और साहित्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में बेहद सफल रहा।

समारोह का संचालन हिंदी विभाग प्रमुख डॉ. रामदास तोंडे ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रा. रेखा झा ने प्रस्तुत किया। यह आयोजन छात्रों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के साथ-साथ हिंदी भाषा और साहित्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में बेहद सफल रहा।

मुंबई-ठाणे में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित, रेलवे ट्रैक और सड़कों पर जलजमाव

Related Articles

CSMI एयरपोर्ट पर हाइड्रोपोनिक वीड और वन्यजीव जब्ती
ताजा खबरें

मुंबई एयरपोर्ट पर हाइड्रोपोनिक वीड और अवैध वन्यजीव तस्करी में बड़ी कार्रवाई

CSMI मुंबई एयरपोर्ट कस्टम्स ने 12-15 सितंबर 2025 के दौरान कई बड़ी...

पंडित दीनदयाल उपाध्याय रोजगार मेला पालघर
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय रोजगार मेला आयोजित, युवाओं के लिए अवसर

पालघर में 17 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय रोजगार मेला आयोजित होगा।...

Share to...