क्राइमवसई-विरार

Hit and Run Case Naigaon : नायगांव में भीषण सड़क हादसा, बाइकर की मौत

हिट एंड रन का मामला दर्ज, तलाश शुरू

वसई के नायगांव पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा (Hit and Run Case Naigaon) हुआ है। एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक चालक को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान ऐलटन युजिन फर्नांडिस (30) के रूप में हुई है। वह नायगांव वेस्ट में अमोल नगर स्थित निलंबर सोसायटी में रहते थे।

घटना के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हिट एंड रन का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Modern City Vasai Survey at Patil Pada Chinchoti : वसई के पाटिल पाड़ा में 10 साल से बुनियादी सुविधाओं का अभाव, गंदे पानी में जी रहे लोग

Show More

Related Articles

Back to top button