वसई के नायगांव पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा (Hit and Run Case Naigaon) हुआ है। एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक चालक को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान ऐलटन युजिन फर्नांडिस (30) के रूप में हुई है। वह नायगांव वेस्ट में अमोल नगर स्थित निलंबर सोसायटी में रहते थे।
घटना के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हिट एंड रन का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।