Shivsena Nalasopara: नालासोपारा में राजनीतिक हलचल: सैकड़ों महिलाओं ने शिवसेना (शिंदे गुट) में किया प्रवेश!
नालासोपारा शहर प्रमुख निलेश तेलंगे द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए निशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन, सैकड़ों महिलाओं ने उठाया लाभ

नालासोपारा : महाराष्ट्र राज्य के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और पालघर जिला संपर्क प्रमुख रवींद्र फाटक के मार्गदर्शन में नालासोपारा शहर प्रमुख (Shivsena Nalasopara) निलेश तेलंगे द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए निशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया और अपनी जांच करवाई। इस सामाजिक पहल के लिए महिलाओं ने शिवसेना का आभार व्यक्त किया।
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा
शिविर के दौरान महिलाओं के लिए हल्दी-कुंकू कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) और अन्य राजनीतिक दलों की सैकड़ों महिलाओं ने शिवसेना (शिंदे गुट) में प्रवेश किया। इस अवसर पर पालघर जिला संघटक शीतल कदम और शहर संघटक कल्पना सोनावणे ने महिलाओं का स्वागत किया और उन्हें पार्टी की विचारधारा से अवगत कराया।
प्रमुख नेता रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में पालघर जिला संघटक शीतल कदम, उप तालुका प्रमुख अजित भाऊ खांबे, विधानसभा संघटक भरतजी देवघरे सहित नालासोपारा शहर के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह शिविर महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ, जिसमें कई महिलाओं ने न केवल स्वास्थ्य लाभ उठाया बल्कि राजनीतिक रूप से भी सशक्त बनने की ओर कदम बढ़ाया।
Juhu Mumbai: दो महिलाओं ने किया दंपती पर टाइल्स से हमला, दंपति बुरी तरह घायल
SRA update Vasai Virar: वसई-विरार को झोपड़पट्टी मुक्त बनाने को लेकर नुक्कड़ सभा आयोजित