मुंबई एटीएस ने 4 अवैध बांग्लादेशी (Bangladeshi) नागरिकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, ATS ने चारों आरोपियों को माझगांव कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने तीन आरोपियों को जुडिशियल कस्टडी में भेजा, वहीँ एक आरोपी फारूख शेख को 14 जून तक ATS की कस्टडी में भेज दिया।
- लोकसभा चुनाव में की थी फर्जी वोटिंग,
- नकली दस्तावेज बनाकर मुंबई में रह रहे थे
- 5 अन्य बांग्लादेशियो की हुई है पहचान सभी है फरार
महाराष्ट्र में मुंबई एटीएस ने चार बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया। एटीएस ने पांच अन्य बांग्लादेशियों की पहचान की है, जिसकी तलाश जारी है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए वोटर आईडी कार्ड बनवाकर लोकसभा चुनाव में मतदान भी किया। आरोपियों की पहचान रियाज हुसैन शेख, सुल्तान सिद्धियाउ शेख, इब्राहिम शफीउल्ला शेख और फारूक उस्मानगानी शेख के तौर पर की गई है।
चारों बांग्लादेशियो ने नकली दस्तावेज बनाकर मुंबई में रह रहे थे,5 और बांग्लादेशियो की पहचान ATS ने की है,उनकी तलाश की जा रही है.
चौंकाने वाली बात ये है की सूरत गुजरात से नकली दस्तावेज भारतीय नागरिक के तौर पर बनवाने के बाद ये अवैध बांग्लादेशी मुंबई में रह रहे थे और फरार बाकी के 5 में से एक बांग्लादेशी इंडिया के ही नकली दस्तावेज बनाकर सउदी अरबिया जाने का खुलासा हुआ है.
यही नही एटीएस ने खुलासा किया है की आरोपियों ने लोकसभा चुनाव में वोटिंग भी की थी, क्योंकि इन्होंने नकली नागरिकता वाले दस्तावेजों के आधार पर मतदाता पहचान पत्र भी हासिल कर लिया था.
ATS ने चारों आरोपियों को माझगांव कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने तीन आरोपियों को जुडिशियल कस्टडी में भेजा, वही एक आरोपी फारूख शेख को 14 जून तक ATS की कस्टडी में भेज दिया।
Boisar Murder Case : पालघर में सनसनीखेज वारदात, प्रेमी ने कर दी प्रेमिका की हत्या